विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

इस पाकिस्तानी मॉडल ने शाहरुख को दिया संदेश, कहा- IPL में KKR जीती, तो होश उड़ा दूंगी…

इस पाकिस्तानी मॉडल ने शाहरुख को दिया संदेश, कहा- IPL में KKR जीती, तो होश उड़ा दूंगी…
पाकिस्तान की मॉडल कंदील बलोच
नई दिल्ली: पाकिस्तान की मॉडल कंदील बलोच आए दिन क्रिकेट के जरिए सुर्खियों में रहती हैं। पिछले महीने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के बाद बलोच भड़क गई थीं और आफरीदी को रिटायर होने तक की सलाह दे डाली थी। इस बार बलूच ने शाहरुख खान को लेकर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में भी कंदील अपने उसी अंदाज में नजर आ रही है जिसके लिए वो इन दिनों चर्चा में हैं।

वीडियो के माध्यम से भेजा मैसेज
वीडियो के माध्यम से बलोच ने शाहरुख को एक मैसेज भेजा है और कहा है कि आईपीएल-9 का खिताब यदि केकेआर जीतती है, तो वह इस जीत को खास अंदाज में सेलिब्रेट करेंगी। कंदील ने कहा है कि इस जीत का जश्न कुछ इस तरह होगा कि होश वालो के होश उड़ जाएंगे।



क्या कहा बलूच ने-
-आज का पैगाम इंडिया के नाम। मैं कंदील बलोच, एक खास ऐलान करना चाहती हूं, खास इंसान के लिए।
- बॉलीवुड के किंग खान के लिए। किंग खान, अगर आपकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार आईपीएल जीतती है तो, मैं उसे सेलिब्रेट करूंगी।
- कुछ इस तरह से सेलिब्रेट करूंगी कि होश वालों के होश उड़ जाएंगे। सोते हुए लोग जाग जाएंगे और जागे हुए लोग सो नहीं पाएंगे।
- बलोच ने अंत में कहा कि वे कुछ ऐसा करेंगी कि लोग परेशान हो जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तानी मॉडल, शाहरुख खान, संदेश, कंदील बलोच, Pakistani Model, Shahrukh Khan, Message, Qandeel Baloch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com