नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो)
मुंबई:
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के टैलेंट और मास कनेक्शन में कोई शक नहीं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से लेकर 'बजरंगी भाईजान' और 'बदलापुर' जैसी फिल्मों में नवाज ने बार-बार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, लेकिन क्या नवाजुद्दीन को लगता है कि इंडस्ट्री से उन्हें सराहना नहीं मिल रही?
क्या नवाज़ुद्दीन के दिल को चुभ गई यह बात?
अपनी नई थ्रिलर फिल्म 'रमन राघव 2.0' के प्रोमोशन में जुटे नवाज़ुद्दीन ने कहा है कि वह शुक्रगुजार हैं कि उन्हें ऐसे बेहतरीन मौके मिले। वहीं, नवाज़ुद्दीन ने जताया कि साल 2015 में 'बजरंगी भाईजान' और 'बदलापुर' जैसी दो बड़ी हिट फिल्मों में यादगार काम करने के बावजूद उन्हें 2015 के पॉपुलर बॉलीवुड अवॉर्ड शोज में नजरअंदाज किया गया है। क्या यह बात नवाज़ुद्दीन के दिल को चुभ गई है? नवाजुद्दीन ने कहा कि शायद इसकी यह वजह हो सकती है कि अवॉर्ड देने वाले फैसला नहीं कर पाते की उनको किस केटेगरी में अवॉर्ड दिया जाए।
फिल्म 'रमन राघव 2.0' में नजर आएंगे नवादुद्दीन
जल्द ही नवाज़ुद्दीन 1960 के मुंबई के साइको किलर रमन राघव की जिंदगी पर बनी फिल्म 'रमन राघव 2.0' में साइको पैथिक किलर के रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर की अभी से सोशल मीडिया में धूम मची है, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद नवाज़ुद्दीन दूसरी बार अनुराग कश्यप के साथ काम कर रहे हैं। 'रमन राघव 2.0' के बाद सोहैल खान की 'अली' में एमी जैक्सन के साथ और शाहरुख खान की 'रईस' में एक पुलिसवाले के रोल में में नजर आएंगे।
क्या नवाज़ुद्दीन के दिल को चुभ गई यह बात?
अपनी नई थ्रिलर फिल्म 'रमन राघव 2.0' के प्रोमोशन में जुटे नवाज़ुद्दीन ने कहा है कि वह शुक्रगुजार हैं कि उन्हें ऐसे बेहतरीन मौके मिले। वहीं, नवाज़ुद्दीन ने जताया कि साल 2015 में 'बजरंगी भाईजान' और 'बदलापुर' जैसी दो बड़ी हिट फिल्मों में यादगार काम करने के बावजूद उन्हें 2015 के पॉपुलर बॉलीवुड अवॉर्ड शोज में नजरअंदाज किया गया है। क्या यह बात नवाज़ुद्दीन के दिल को चुभ गई है? नवाजुद्दीन ने कहा कि शायद इसकी यह वजह हो सकती है कि अवॉर्ड देने वाले फैसला नहीं कर पाते की उनको किस केटेगरी में अवॉर्ड दिया जाए।
फिल्म 'रमन राघव 2.0' में नजर आएंगे नवादुद्दीन
जल्द ही नवाज़ुद्दीन 1960 के मुंबई के साइको किलर रमन राघव की जिंदगी पर बनी फिल्म 'रमन राघव 2.0' में साइको पैथिक किलर के रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर की अभी से सोशल मीडिया में धूम मची है, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद नवाज़ुद्दीन दूसरी बार अनुराग कश्यप के साथ काम कर रहे हैं। 'रमन राघव 2.0' के बाद सोहैल खान की 'अली' में एमी जैक्सन के साथ और शाहरुख खान की 'रईस' में एक पुलिसवाले के रोल में में नजर आएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं