
प्रीतम चक्रवर्ती (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहला ट्रैक ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में इस्तेमाल किया प्रितम ने
दूसरा ट्रैक ‘बजरंनी’ भाईजान में किया था इस्तेमाल
28 अक्टूबर को रिलीज होगी 'ऐ दिल है मुश्किल'
प्रीतम का कहना है कि इस टाइटल ट्रैक के अलावा उन्होंने एक अन्य गीत रचा जो पिछले साल सलमान खान अभिनीत ब्लाकबस्टर से ‘तू जो मिला’ बना. उन्होंने कहा, 'मैंने इस टाइटल ट्रैक के लिए दो विकल्प बनाए थे. एक तो जो आप अभी सुन रहे हैं ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और दूसरा ट्रैक मैंने ‘बजरंगी भाईजान’ में इस्तेमाल किया.'
टीजर में प्यार और परेशानियां सभी कुछ दर्शाया गया है
'ऐ दिल है मुश्किल' के टीजर में अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्य राय बच्चन, फवाद खान और रणबीर कपूर को एक मुश्किल रिश्ते में बंधा देखा जा रहा है. इस टीजर में प्यार, परेशानियां, भावनात्मकता सभी कुछ दर्शाया गया है, जिससे साफ पता चलता है कि यह फिल्म एकतरफा प्यार की जटिलताओं से भरी हुई है. इस फिल्म में रणबीर का किरदार एक महत्वाकांक्षी गायक का है, जिसके विभिन्न स्तरों पर रिश्तों की कश्मकश के दर्शाया गया है.
28 अक्टूबर को रिलीज होगी 'ऐ दिल है मुश्किल'
इस टीजर से 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ा बहुत पता चला है, लेकिन अधिक रूप से कुछ खास नहीं नजर आया. दिल्ली, न्यूयार्क, लंदन और पेरिस में इस फिल्म की शूटिंग हुई है और करन जौहर निर्देशित फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी.
पिछले साल जुलाई में रिलीज हुई थी 'बजरंगी भाईजान'
बता दें, 'बजरंगी भाईजान' का निर्देशन कबीर खान ने किया था, इसमें सलमान खान, करीना कपूर खान व नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य पत्रों के रूप में थे. यह फिल्म पिछले साल जुलाई में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का एक गाना ‘तू जो मिला’ काफी मशहूर हुआ था. गीतकार प्रीतम के अनुसार वह इस गाने को फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टाइटल ट्रैक बनाने वाले थे, लेकिन बाद इस गाने को उन्होंने 'बजरंगी भाईजान' में इस्तेमाल कर लिया.
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रीतम चक्रवर्ती, ऐ दिल है मुश्किल, बजरंगी भाईजान, टाइटल ट्रैक, Pritam Chakraborty, Ae Dil Hai Mushkil, Bajrangi Bhaijaan, Title Track