
फिल्म से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली:
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'रुस्तम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है और अक्षय इसमें नौसेना के अधिकारी रुस्तम पावरी की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
अपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से अक्षय बेबी, गब्बर इस बेक, एयर लिफ्ट और हॉलिडे जैसी फिल्में कर रहे हैं जिसमें मनोरंजन के साथ साथ सन्देश भी होता है और फ़िल्म रुस्तम इसी की अगली कड़ी होगी जिसमें मनोरंजन के साथ कुछ पैगाम भी होंगे।
आइए, देखते हैं इस फिल्म का ट्रेलर-
ट्रेलर में अक्षय कुमार देशभक्ति के डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में अक्षय 'मेरी युनीफॉर्म मेरी आदत जैसे की सांस लेना अपने देश की रक्षा करना' जैसे डायलॉग बोलते दिखे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि नौसेना अधिकारी रुस्तम पावरी के हाथों खून हो जाता है और इस पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इससे पहले भी इस फिल्म के पोस्टर्स को लोगों ने खूब पसंद किया है।Patriot? Traitor? Murderer? Run up to the judgement day begins.#RustomTrailer : https://t.co/UyJzwOqCtU @Rustom_Film
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 30, 2016
अपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से अक्षय बेबी, गब्बर इस बेक, एयर लिफ्ट और हॉलिडे जैसी फिल्में कर रहे हैं जिसमें मनोरंजन के साथ साथ सन्देश भी होता है और फ़िल्म रुस्तम इसी की अगली कड़ी होगी जिसमें मनोरंजन के साथ कुछ पैगाम भी होंगे।
आइए, देखते हैं इस फिल्म का ट्रेलर-