
कुमार विश्वास, कपिल शर्मा के शो में 1 जुलाई को नजर आए थे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
1 जुलाई के एपिसोड में 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आए थे विश्वास
कुमार विश्वास ने शो में की महिलाओं पर टिप्पणी
दिल्ली के डाबरी पुलिस स्टेशन में हुआ है मामला दर्ज
दरअसल शो में कुमार विश्वास ने कांग्रेसी नेता और इस शो में नजर आने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पर टिप्पणी करते हुए कहा था, 'चुनाव के समय अपने मोहल्ले या स्थानीय चुनाव लड़ने में सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि जिस लड़की से आपका अफेयर चल रहा हो, उसके पति को भी जीजाजी कहना पड़ता है. जीजाजी वोट दे देना, सामान तो आप ले ही गए हैं.' मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वह अपनी बेटी के साथ यह शो देख रहे थे तो बेटी ने अपनी मां से पूछा, 'मम्मी क्या हम शादी के बाद सामान हो जाएंगे? महिलाएं क्या वस्तु होती हैं?' इसके बाद शिकायतकर्ता ने एफआईआर दर्ज कराई.
Moments to go... Tune in to Sony TV right now for 'The Kapil Sharma Show'...
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 1, 2017
बस कुछ पल शेष... जुड़िए सोनी टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' में... pic.twitter.com/4S4H1ztFWS
याद दिला दें कि कुमार विश्वास पहली बार ऐसे विवाद का शिकार नहीं हुए हैं. इससे पहले जनवरी, 2014 में केरल की नर्सों पर अपने बयान के बाद भी कुमार विश्वास को माफी मांगनी पड़ी थी.
बता दें कि कपिल शर्मा के शो से इससे पहले भी कई विवाद जुड़े रहे हैं. कुछ महीनों पहले अपनी टीम से हुए झगड़े के बाद कपिल शर्मा का साथ उनके साथियों ने छोड़ दिया है. इस शो से कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा अलग हो चुके हैं. हाल ही में शो पर चंदन प्रभाकर फिर से वापिस आए हैं. कॉमेडी शो 'कॉमेडी सर्कस' में साथ काम कर चुकी भारती सिंह भी अब कपिल के शो से जुड़ गई हैं.Mahual banega shayarana jab @sherryontopp ka saath dene aayenge @rahatindori @DrKumarVishwas aur #ShabeenaAdeeb #TheKapilSharmaShow mein. pic.twitter.com/MFVrHSSN6n
— Sony TV (@SonyTV) July 1, 2017
बॉलीवुड से जुड़ी अन्य ताजातरीन ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं