विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2015

68वें बाफ्टा अवार्ड में 'द ग्रैंड बूडापेस्ट' को पांच पुरस्कार

68वें बाफ्टा अवार्ड में 'द ग्रैंड बूडापेस्ट' को पांच पुरस्कार
जॉर्ज क्लूनी (एएफपी की फोटो)
नई दिल्ली:

लंदन में हुए 68वें बाफ्टा में पांच अवार्ड के साथ 'द ग्रैंड बूडापेस्ट', तथा 3-3 अवार्ड के साथ 'बॉयहुड' और 'द थियोरी ऑफ एवरीथिंग' फेवरेट रहीं।

ब्रिटिश ऑस्कर माने जाने वाले ब्रिटिश अकादेमी ऑफ फिल्म ऐंड टेलेविज़न अवार्ड या बाफ्टा में 12 साल में बनी निर्देशक रिचर्ड लिंकलेटर की 'बॉयहुड' को बेस्ट फिल्म और बेस्ट डाइरेक्टर के साथ ऐक्ट्रेस पैट्रीसिया आर्केट के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का अवार्ड मिला।

वेस ऐंडरसन की कॉमेडी फिल्म 'द ग्रैंड बूडापेस्ट' को बाफ्टा में बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के साथ कुल मिला के 5 बाफ्टा मिले, स्टीफन हॉकिंग की बाइओपिक 'द थियोरी ऑफ एवरीथिंग' को सबसे बेहतरीन ब्रिटिश फिल्म का अवार्ड मिला। फिल्म के लीड ऐक्टर एडी रेड मेन को स्टीफन हॉकिंग के किरदार के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवार्ड मिला।

'स्टिल ऐलिस' में ऐल्ज़ाइमर्ज़ की बीमारी से लड़ती प्रॉफेसर के रोल के लिए जूलियन मूअर को बाफ्टा में बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड मिला। सुपरहीरो फिल्म 'बर्डमैन' को बेस्ट सिनेमाटोग्राफी के अवार्ड से ही संतुष्ट होना पड़ा।

रितेश बत्रा की इरफान खान और निम्रत कौर स्टारर 'द लंचबॉक्स' बेस्ट फॉरेन फिल्म श्रेणी में बाफ्टा की रेस से बाहर हो गई। बाफ्टा में बेस्ट फॉरेन फिल्म का अवार्ड पोलिश फिल्म 'ईडा' को मिला।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम बटोरने वाली फिल्म लंचबॉक्स ने भी गैर अंग्रेजी भाषा की श्रेणी में बाफ्टा अवार्ड में शिरकत कि लेकिन इनाम डेनमार्क की फिल्म इडा को मिल गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
द ग्रैंड बूडापेस्ट, बॉयहुड, द थियोरी ऑफ एवरीथिंग, रिचर्ड लिंकलेटर, पैट्रीसिया आर्केट, वेस ऐंडरसन, एडी रेड मेन, जूलियन मूअर, बर्डमैन, द लंचबॉक्स, इरफान खान, The Grand Budapest, Boyhood, The Theory Of Everything, Richard Linklater, Patricia Arquette, Wes Anderson, Eddie Red
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com