विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

फिल्म लीक होने के कारण 'मांझी' के बिजनेस पर पड़ा असर, तीन दिन में कमाए 6.45 करोड़

फिल्म लीक होने के कारण 'मांझी' के बिजनेस पर पड़ा असर, तीन दिन में कमाए 6.45 करोड़
राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते की रिलीज कुछ प्रभाव नहीं छोड़ पाई हैं। व्यापार विश्लेषक अमोद मेहरा के अनुसार केतन मेहता की फिल्म 'मांझी द मॉनटेन मैन' देशभर में 550 स्क्रिीन्स पर शुक्रवार को रिलीज हुई।

नवाज़ुद्दीन और राधिका आप्टे स्टारर मांझी ने ओपनिंग डे पर करीब 1.40 करोड़ की कमाई की और ये आंकड़ा देसी बाजार में वीकेंड क्लोजिंग पर बढ़कर 6.45 करोड़ की कमाई की। रिलीज से पहले फिल्म के नेट पर लीक होने का भी फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ा है।

वहीं, उमेश शुक्ला की फैमिली ड्रामा 'ऑल इज वेल' शुक्रवार को देशभर में 1580 स्क्रीन पर रिलीज हुई। इसमें अभिषेक बच्चन-ऋषी कपूर स्टारर ने देसी बाजार में ओपनिंग डे पर 2.90 करोड़ की कमाई की।

वीकएंड की कमाई मिलाकर फिल्म ने कुल मिलाकर 11.91 करोड़ की कमाई की। अब आने वाले शुक्रवार कबीर खान की बिग बजट सैफ अली खान और कट्रीना कैफ की 'फैन्टम'  मानी जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बॉलीवुड, दशरथ मांझी, मांझी-द माउंटेनमैन, राधिका आप्टे, बॉक्स ऑफिस, Box Office, Nawazuddin Siddiqui, Bollywood, Manjhi- The Mountain Man, Radhika Apte
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com