विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

फिल्म 'घायल वंस अगेन' की रिलीज़ टली, 5 फरवरी को आएगी

फिल्म 'घायल वंस अगेन' की रिलीज़ टली, 5 फरवरी को आएगी
फिल्म घायल वंस अगेन का एक दृश्य।
मुंबई: सनी देओल की सुपर हिट फिल्म 'घायल' के सीक्वल 'घायल वंस अगेन' की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब यह फिल्म 5 फरवरी को रिलीज़ होगी। 'घायल वंस अगेन' को 15 जनवरी को प्रदर्शित होना था मगर अब इसे आगे बढ़ाकर 5 फरवरी किया गया है।

बताया जा रहा है की फिल्म को और ज्यादा प्रमोट करने के उद्देश्य से इसकी रिलीज़ आगे बढ़ाई गई है। खबरों के अनुसार अब 'घायल वंस अगेन' के साथ एक कॉर्पोरेट कंपनी जुड़ गई है और वह कंपनी इसे और ज्यादा प्रमोट करना चाहती है। इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ाई गई ताकि प्रमोशन और ज़्यादा हो सके।

आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्माता निर्देशक सनी देओल हैं। साथ ही उन्होंने एक अहम किरदार भी निभाया है। 'घायल' के इस सीक्वल से सनी को ढेर सारी उम्मीदें हैं और वे इसे बेहतर से बेहतर रिलीज़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। ऐसे में अब 'घायल वंस अगेन' को कॉर्पोरेट हाउस का भी साथ मिल चुका है जो इस फिल्म का बड़े से बड़ा प्रचार और बड़ी से बड़ी रिलीज़ करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म घायल वंस अगेन, रिलीज टली, 5 फरवरी को होगी रिलीज, सन्नी देओल, बालीवुड, Film Ghayal Ones Again, Release Postponed, Realeasing On 5 Feb, Sunny Deol, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com