विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

स्‍वरा भास्‍कर ट्रैफिक पुलिस के लिए बनी 'हवा बदलो' वीडियो का हिस्‍सा

स्‍वरा भास्‍कर ट्रैफिक पुलिस के लिए बनी 'हवा बदलो' वीडियो का हिस्‍सा
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस स्वरा भास्कर को सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं रहती हैं बल्कि चाहे देश से जुड़ा कोई मुद्दा हो या फिर किसी बात पर अपनी राय रखनी हो, स्‍वरा हमेशा अपने मन की बात खुले तौर पर रखती हैं. स्‍वरा भास्‍कर जल्‍द ही कार्मिक वर्मा के सामाजिक जागरुकता पैदा करने वाले एक वीडियो 'हवा बदलो' में नजर आएंगी. यह वीडियो ट्रैफिक पुलिस के लिए बनाया गया है और स्वरा इस बात से बेहद खुश हैं कि किसी ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा झेली जा रही परेशानियों से संबंधित मुद्दे को उठाया है. बता दें कि जल्‍द ही स्‍वरा भास्‍कर फिल्‍म 'अनारकली ऑफ आरा' में नजर आने वाली हैं.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक बयान में स्वरा ने कहा, 'जिस प्रकार की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस काम करती है, वह दयनीय है. मैं कह सकती हूं कि हम में से कोई भी हर दिन ऐसी स्थिति में काम नहीं कर सकता. कई सामाजिक कारणों को उजागर किया जाता है, लेकिन इस प्रकार के मुद्दों पर ध्यान देना जरूरी है.'

स्वरा ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि किसी ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा झेली जा रही परेशानियों से संबंधित मुद्दे को उठाया है.' स्वरा ने कहा कि उन्होंने शूटिंग के लिए अपना मेक-अप हटाए बिना चार घंटे तक इंतजार किया, ताकि वीडियो का खर्चा अधिक न हो. अभिनेत्री का कहना है कि यह काम ट्रैफिक पुलिस के काम की तुलना में कुछ भी नहीं.

बता दें कि स्‍वरा की फिल्‍म 'अनारकली ऑफ आरा' की कहानी बिहार के आरा जिले की एक ऐसी गायिका (स्वरा भास्‍कर) के इर्दगिर्द घूमती है. इस कहानी में रोमांचक मोड़ तब आता है जब अनारकली का सामना एक शक्तिशाली व्यक्ति से होता है जिसने उसका शोषण किया था और वह उसके सामने घुटने टेकने के बजाय उससे लड़ती है.
 
अविनाश दास के निर्देशन वाली यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. हाल ही में स्‍वरा की करीबी दोस्‍त सोनम कपूर ने इस फिल्‍म का टीजर रिलीज किया और स्‍वरा भास्‍कर की काफी तारीफ भी की है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रिया और संदीप कपूर हैं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Swara Bhaskar, Anarkali Of Aaraah, Traffic Police, Hawa Badlo, स्‍वरा भास्‍कर, अनारकली ऑफ आरा, हवा बदलो, ट्रैफिक पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com