
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्वरा ने कहा, 'किसी ने तो समझी ट्रैफिक पुलिस की तकलीफ'
मैंने इसके शूट के लिए 4 घंटे मेकअप नहीं हटाया, ताकि खर्च कम आए
जल्द ही फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' में नजर आने वाली हैं स्वरा भास्कर
न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक बयान में स्वरा ने कहा, 'जिस प्रकार की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस काम करती है, वह दयनीय है. मैं कह सकती हूं कि हम में से कोई भी हर दिन ऐसी स्थिति में काम नहीं कर सकता. कई सामाजिक कारणों को उजागर किया जाता है, लेकिन इस प्रकार के मुद्दों पर ध्यान देना जरूरी है.'
स्वरा ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि किसी ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा झेली जा रही परेशानियों से संबंधित मुद्दे को उठाया है.' स्वरा ने कहा कि उन्होंने शूटिंग के लिए अपना मेक-अप हटाए बिना चार घंटे तक इंतजार किया, ताकि वीडियो का खर्चा अधिक न हो. अभिनेत्री का कहना है कि यह काम ट्रैफिक पुलिस के काम की तुलना में कुछ भी नहीं.
बता दें कि स्वरा की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' की कहानी बिहार के आरा जिले की एक ऐसी गायिका (स्वरा भास्कर) के इर्दगिर्द घूमती है. इस कहानी में रोमांचक मोड़ तब आता है जब अनारकली का सामना एक शक्तिशाली व्यक्ति से होता है जिसने उसका शोषण किया था और वह उसके सामने घुटने टेकने के बजाय उससे लड़ती है.
वैलेंटाइन के दिन शाम ढलते ढलते अनारकली ने आप मित्रों का तोहफा कबूल कर लिया है। आपके लिए ये संदेशा भेजा है।#AnaarkaliOfAarah @ReallySwara pic.twitter.com/ZEf9CnW2Js
— Avinash Das (@avinashonly) February 14, 2017
अविनाश दास के निर्देशन वाली यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. हाल ही में स्वरा की करीबी दोस्त सोनम कपूर ने इस फिल्म का टीजर रिलीज किया और स्वरा भास्कर की काफी तारीफ भी की है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रिया और संदीप कपूर हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Swara Bhaskar, Anarkali Of Aaraah, Traffic Police, Hawa Badlo, स्वरा भास्कर, अनारकली ऑफ आरा, हवा बदलो, ट्रैफिक पुलिस