स्वरा भास्कर की फिल्म 'अनारकी ऑफ आरा' का एक पोस्टर.
नई दिल्ली:
आज स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का नया पोस्टर रिलीज किया गया और स्वरा इस बात से काफी खुश थीं क्योंकि बॉलीवुड के स्टार फिल्ममेकर करण जौहर ने खुद उनकी फिल्म का पोस्ट ट्विटर पर शेयर करते हुए स्वरा की तारीफ की थी. लेकिन लगता है कि खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान यानी केआरके को स्वरा की यह खुशी भायी नहीं. सोमवार को स्वरा की इस फिल्म का पोस्टर आया तो उनके कई दोस्तों और साथी कलाकारों ने इसकी तारीफ की.
ऐसे में करण जौहर ने भी कुछ ऐसा ही किया. करण ने इस फिल्म की काफी तारीफ भी की. ऐसे में कमाल राशिद खान ने करण जौहर के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए स्वरा की इस फिल्म की बुराई कर दी. ऐसे में स्वरा भास्कर भी कहां चुप्पी साधने वालीं थीं. स्वरा भास्कर ने केआरके की इस टिप्पणी की करारा पलटवार किया है.
दरअसल करण जौहर ने इस फिल्म के पोस्टर शेयर किए और इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'शाबाश स्वरा तुम्हारी लगातार कोशिशों के लिए.' करण ने इस ट्वीट में फिल्म की तारीफ भी की. करण के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कमाल ने लिखा, 'करण जौहर सर केआरके के मुताबिक यह फिल्म कोई फ्लॉप या बेकार नहीं होगी, बल्कि यह साल की एक सुपर-डुबर बकवास फिल्म होगी.'
ऐसे में स्वरा भास्कर से रहा नहीं गया और उन्होंने केआरके के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उस पर लिखा, 'कुछ लोगों की गाली कॉम्प्लिमेंट होती है. थैंक्स कमाल राशिद खान जिस तरह की अश्लीलता आपने मचाई है वह एक तरह से आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट है. मैं आपकी तारीफ करती हूं.'
बता दें कि कमाल आर खान अक्सर फिल्म्स के बारे में सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू देते रहते हैं. वह अक्सर फिल्मों और बॉलीवुड स्टार्स के बारे में कुछ न कुछ बयानबाजी कर चर्चा में बने रहते हैं. केआरके रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में प्रतिभागी के तौर पर नजर आ चुके हैं. केआरके ने 'देशभक्त' नाम से एक फिल्म भी बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी.
ऐसे में करण जौहर ने भी कुछ ऐसा ही किया. करण ने इस फिल्म की काफी तारीफ भी की. ऐसे में कमाल राशिद खान ने करण जौहर के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए स्वरा की इस फिल्म की बुराई कर दी. ऐसे में स्वरा भास्कर भी कहां चुप्पी साधने वालीं थीं. स्वरा भास्कर ने केआरके की इस टिप्पणी की करारा पलटवार किया है.
दरअसल करण जौहर ने इस फिल्म के पोस्टर शेयर किए और इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'शाबाश स्वरा तुम्हारी लगातार कोशिशों के लिए.' करण ने इस ट्वीट में फिल्म की तारीफ भी की. करण के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कमाल ने लिखा, 'करण जौहर सर केआरके के मुताबिक यह फिल्म कोई फ्लॉप या बेकार नहीं होगी, बल्कि यह साल की एक सुपर-डुबर बकवास फिल्म होगी.'
Sir @karanjohar it will not be a flop or washout, but it will be super duper disaster of the year coz KRK says so. https://t.co/Ugu3GPfFxT
— KRK (@kamaalrkhan) February 20, 2017
ऐसे में स्वरा भास्कर से रहा नहीं गया और उन्होंने केआरके के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उस पर लिखा, 'कुछ लोगों की गाली कॉम्प्लिमेंट होती है. थैंक्स कमाल राशिद खान जिस तरह की अश्लीलता आपने मचाई है वह एक तरह से आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट है. मैं आपकी तारीफ करती हूं.'
Kuch logon ki gaali, compliment hoti hai! :) Thanks @kamaalrkhan the unasked filth u spew is a character certificate for us! Appreciated. https://t.co/4rDCWQShio
— Swara Bhaskar (@ReallySwara) February 20, 2017
बता दें कि कमाल आर खान अक्सर फिल्म्स के बारे में सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू देते रहते हैं. वह अक्सर फिल्मों और बॉलीवुड स्टार्स के बारे में कुछ न कुछ बयानबाजी कर चर्चा में बने रहते हैं. केआरके रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में प्रतिभागी के तौर पर नजर आ चुके हैं. केआरके ने 'देशभक्त' नाम से एक फिल्म भी बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Swara Bhaskar, स्वरा भास्कर, Kamal Rashid Khan, कमाल राशिद खान, Krk Twitter, केआरके, अनारकली ऑफ आरा, Anarkali Of Aaraah, करण जौहर, Karan Johar