विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2017

Troll करने वालों के लिए सुशांत सिंह राजपूत का खुल्‍लम खुल्‍ला एलान...

सुशांत ने कहा, 'आपको यह नहीं सोचना चाहिये कि आपकी बात पर लोग किस तरह ट्रॉलिंग करेंगे और क्या प्रतिक्रिया देंगे. समय की मांग यही है कि आपको कुछ दिल से महसूस हो, तो बोल देना चाहिये.'

Troll करने वालों के लिए सुशांत सिंह राजपूत का खुल्‍लम खुल्‍ला एलान...
नई दिल्‍ली: सोशल मीडिया ट्रोलिंग एक ऐसी समस्‍या है जिसका शिकार बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अक्‍सर होते हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को अपने पीएम मोदी के साथ पोस्‍ट किए एक फोटो के लिए तो वहीं अपने एक लेख में राष्‍ट्रगान की गलत पंक्तियां लिखने के लिए सोनम कपूर को सोशल मी‍डिया पर ट्रोल किया गया. कुछ समय पहले फिल्म ‘पद्मावती’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली के समर्थन में ट्विटर पर अपना उपनाम एक दिन के लिये हटाने को लेकर सुशांत सिंह राजपूत की भी सोशल मीडिया पर खासी टांग खिंचाई की गई. लेकिन लगता है कि सुशांत को ऐसी ट्रोलिंग से ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ा है. सुशां‍त का मानना है कि अपने मन की बात खुलकर कहना समय की मांग है और वह ट्रॉलिंग की परवाह किये बगैर सोशल मीडिया पर निजी राय रखते रहेंगे.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनस के अनुसार अपनी अगली फिल्म ‘राब्ता’ के प्रचार के लिये इंदौर पहुंचे सुशांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण यह है कि अगर आप कोई बात बेहद भावनात्मक रूप से महसूस कर रहे हैं, तो आपको प्लेटफॉर्म की चिंता किये बगैर इसे कह देना चाहिये. आपको यह नहीं सोचना चाहिये कि आपकी बात पर लोग किस तरह ट्रॉलिंग करेंगे और क्या प्रतिक्रिया देंगे. समय की मांग यही है कि आपको कुछ दिल से महसूस हो, तो बोल देना चाहिये.'

सुशांत प्रोड्यूसर से निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे दिनेश विजान की फिल्‍म 'राबता' में एक्‍ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं. कृति और सुशांत इस फिल्‍म में पहली बार साथ नजर आएंगे. सुशांत ने कहा, 'हम हमेशा देखते हैं कि कई लोग मंच पर माइक पकड़ते ही सवालों के जवाब बड़े कूटनीतिक तरीके से देने लगते हैं. यह एक मानवीय व्‍यवहार है, लेकिन ऐसे लोगों की कमी है जो अपनी भावनाओं के मुताबिक दिल से बोलते हैं.' 31 वर्षीय अभिनेता ने जोर देकर कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात कहता रहूंगा.'
 
sushant singh rajput raabta

सुशांत सिंह राजपूत फिल्‍म 'राबता' में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे.

जयपुर में जनवरी के दौरान फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के वक्त विवादास्पद दृश्यों के फिल्मांकन का आरोप लगाते हुए राजपूत समुदाय के एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस आगामी बॉलीवुड शाहकार के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ सेट पर अभद्रता की थी. इसके बाद सुशांत ने भंसाली के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपने ट्विटर हैंडल से अपना उपनाम एक दिन के लिये हटा दिया था.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 19.50 करोड़ के पार, निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री ने जीता दिल
Troll करने वालों के लिए सुशांत सिंह राजपूत का खुल्‍लम खुल्‍ला एलान...
रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट नहीं की थी पूरी फिल्म शोले! 49 साल बाद एक्टर ने किया खुलासा, बोले- सिर्फ अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और संजीव...
Next Article
रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट नहीं की थी पूरी फिल्म शोले! 49 साल बाद एक्टर ने किया खुलासा, बोले- सिर्फ अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और संजीव...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com