
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुशांत ने कहा कि बिना ट्रोलिंग की परवाह किए करते रहेंगे अपनी बात
सुशांत: अगर दिल में कोई बात हैं तो उसे खुलकर कह देना चाहिए
संजय लीला भंसाली का साथ देने के लिए ट्विटर पर हुए थे ट्रोल
न्यूज एजेंसी आईएएनस के अनुसार अपनी अगली फिल्म ‘राब्ता’ के प्रचार के लिये इंदौर पहुंचे सुशांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण यह है कि अगर आप कोई बात बेहद भावनात्मक रूप से महसूस कर रहे हैं, तो आपको प्लेटफॉर्म की चिंता किये बगैर इसे कह देना चाहिये. आपको यह नहीं सोचना चाहिये कि आपकी बात पर लोग किस तरह ट्रॉलिंग करेंगे और क्या प्रतिक्रिया देंगे. समय की मांग यही है कि आपको कुछ दिल से महसूस हो, तो बोल देना चाहिये.'
सुशांत प्रोड्यूसर से निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे दिनेश विजान की फिल्म 'राबता' में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं. कृति और सुशांत इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे. सुशांत ने कहा, 'हम हमेशा देखते हैं कि कई लोग मंच पर माइक पकड़ते ही सवालों के जवाब बड़े कूटनीतिक तरीके से देने लगते हैं. यह एक मानवीय व्यवहार है, लेकिन ऐसे लोगों की कमी है जो अपनी भावनाओं के मुताबिक दिल से बोलते हैं.' 31 वर्षीय अभिनेता ने जोर देकर कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात कहता रहूंगा.'

सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'राबता' में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे.
जयपुर में जनवरी के दौरान फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के वक्त विवादास्पद दृश्यों के फिल्मांकन का आरोप लगाते हुए राजपूत समुदाय के एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस आगामी बॉलीवुड शाहकार के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ सेट पर अभद्रता की थी. इसके बाद सुशांत ने भंसाली के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपने ट्विटर हैंडल से अपना उपनाम एक दिन के लिये हटा दिया था.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं