विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2017

अमोल पालेकर ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, आईबी मिनिस्ट्री और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी

अमोल पालेकर ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, आईबी मिनिस्ट्री और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी
अमोल पालेकर ने प्री-सेंसरशिप के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगाई है याचिका.
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है कि फिल्मों के प्री-सेंसरशिप से जुड़े नियमों में आज के समय के हिसाब से बदलाव किए जाने चाहिए. अपनी याचिका के जरिए पालेकर ने सिनेमैटोग्राफी एक्ट को चुनौती देते हुए कहा है कि सेंसर बोर्ड के कामकाज में बदलाव किया जाना चाहिए. पालेकर की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब मांगा है.

अपनी याचिका में पालेकर ने कहा है कि इंटरनेट के इस जमाने में प्री-सेंसरशिप का कोई खास महत्व नहीं है. पालेकर ने श्याम बेनेगल कमिटी की सिफारिशों को अमल में लाने के संबंध में सुझाव भी मांगे हैं.

अमोल पालेकर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. उन्हें 'गोलमाल', 'छोटी सी बात', 'रजनीगंधा', 'चितचोर', 'नरम गरम' जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है. पालेकर ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है. 'पहेली' उनके निर्देशन में बनी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन अभिनीत यह फिल्म साल 2006 में ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अनन्या पांडे ने किया सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वेडिंग वीडियो कॉपी! वायरल वीडियो देख लोग बोले- सबसे खराब रीक्रिएट...
अमोल पालेकर ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, आईबी मिनिस्ट्री और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी
जब अमिताभ बच्चन की वजह हर दिन मुश्किलों को सामना करते थे ऋषि कपूर, बिग बी पर लगाया था ये आरोप
Next Article
जब अमिताभ बच्चन की वजह हर दिन मुश्किलों को सामना करते थे ऋषि कपूर, बिग बी पर लगाया था ये आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com