विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2013

सिद्धिविनायक में दर्शन करने पहुंची सनी लियोन

सिद्धिविनायक में दर्शन करने पहुंची सनी लियोन
मुंबई: भारतीय मूल की कनाडाई तारिका सनी लियोन इन दिनों अपनी नई फिल्म की सफलता के लिए मंदिरों में जा रही हैं। सनी 'रागिनी एमएमएस-2' की सफलता के लिए ईश्वर का आशीर्वाद लेने मुम्बई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं।

सनी की पहली बॉलीवुड फिल्म महेश भट्ट की 'जिस्म-2' थी। अब मुम्बई को अपना घर बना चुकीं सनी ने इस मौके पर कहा, इस फिल्म से मुझे काफी उम्मीदें हैं। यह सुपरहिट होगी और आपको गाने व कहानी पसंद आएगी।

'मैक्जिम' पत्रिका ने सनी को 2010 की वयस्क फिल्मों की 10 शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार किया था।

सिद्धिविनायक के दर्शन के बारे में सनी ने कहा, एक खूबसूरत अनुभव था। मुझे लगता है कि यह भारत में मेरा सबसे जबरदस्त अनुभव है। मैंने इसकी कल्पना ही नहीं की थी।

'रागिनी एमएमएस 2' की निर्माता एकता कपूर हैं। यह फिल्म 2011 में आई 'रागिनी एमएमएस' का अगला संस्करण है। फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोन, सिद्धिविनायक में सनी, बॉलीवुड न्यूज, Sunny Leone, Sunny Leone Visit Siddhivinayak