विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2012

कुत्तों, बिल्लियों की नसबंदी का समर्थन करेंगी सनी लियोन

कुत्तों, बिल्लियों की नसबंदी का समर्थन करेंगी सनी लियोन
नई दिल्ली: अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘जिस्म-2’ को लेकर जर्बदस्त चर्चा में चल रही कनाडाई पॉर्न स्टार अब कुत्तों और बिल्लियों की नसबंदी का समर्थन करती नजर आएंगी।

वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री सनी लियोन पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पेटा के नए विज्ञापन में लोगों से कुत्तों बिल्लियों की नसबंदी के लिए कहेंगी। उन्होंने कहा कि बेघर कुत्ते और बिल्लियों की समस्या से निपटने के लिए यह बहुत जरूरी है।

सन्नी लियोन ने कहा, मेरा मानना है कि पशुओं को खरीदें नहीं बल्कि उनको गोद लें। पशुओं को खरीदने की प्रवृत्ति के कारण आज कई ऐसे कुत्ते हैं जो बेघर हैं और सड़कों पर घूम रहे हैं। अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में रहने वाली सन्नी लियोन ने खुद दो कुत्तों को बचाया है।

उल्लेखनीय है कि सन्नी लियोन की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘जिस्म-2’ 3 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसके अलावा वह फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ के सीक्वल में भी काम करने जा रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sunny Leone, Sunny Supports Vasectomy On Dogs And Cats, सनी लियोन, सनी लियोन ने किया कुत्तों और बिल्लियों की नसबंदी का समर्थन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com