विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2012

सन्नी लियोन ही होंगी 'जिस्म-2' की नायिका

सन्नी लियोन ही होंगी 'जिस्म-2' की नायिका
मुंबई: महेश भट्ट ने आखिरकार फिल्म 'जिस्म-2' में भारतीय-कनाडाई पॉर्न स्टार सन्नी लियोन के बतौर नायिका काम करने की पुष्टि कर दी है। महेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "सन्नी लियोन पूजा भट्ट की 'जिस्म-2' की हीरोइन हैं।" भारत में सन्नी रिएल्टी शो 'बिग बॉस-5' में हिस्सा लेने के बाद सुर्खियों में आईं।

महेश भट्ट ने 'बिग बॉस' के घर में सन्नी से मुलाकात कर फिल्म में रोल की पेशकश की थी, लेकिन उनका किरदार किस तरह का होगा, इसके ऊपर से अभी तक पर्दा नहीं उठाया गया था। वैसे सन्नी भी फिल्म में मुख्य भूमिका पाकर खासी उत्साहित हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा, "मैं 'जिस्म-2' में काम करने को लेकर खासी उत्साहित हूं।"

सन्नी का असली नाम करेन मल्होत्रा है। उनके साथ इस फिल्म में दो पुरुष पात्रों को भी लिया जाना है और फिल्म की निर्माता पूजा भट्ट इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि वह किन दो अभिनेताओं का चयन करें। पूजा ने कहा, "मेरा 'जिस्म-2' बनाने का सपना सन्नी की मदद से साकार होने के नजदीक है। साथ ही दो मुख्य अभिनेताओं का चयन मेरी चिंता का कारण बना हुआ है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सन्नी लियोन, जिस्म-2, महेश भट्ट, Sunny Leone, Mahesh Bhatt, Jism-2