
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आरपीआई (ए) की महिला शाखा ने जताया सनी के कंडोम विज्ञापन का विरोध
विज्ञापन को देखकर महिला दर्शक होती हैं शर्मसार: शीला गांगुर्दे
सनी लियोनी के विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए 1 हफ्ते का अल्टीमेटम दिया
उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि विभिन्न टीवी चैनलों पर दिखाए जाने वाले इस तरह के विज्ञापनों से घरेलू महिलाओं जैसे मां, बहन, पत्नी या बेटी के लिए असहज स्थिति पैदा हो जाती है. वे परिवार के साथ बैठकर टीवी नहीं देख पाती हैं. गांगुर्दे ने कहा कि वास्तव में महिला दर्शकों, महिला कार्यकर्ताओं और अन्य महिलाओं से यह शिकायत मिली है कि ऐसे विज्ञापनों को देखकर उन्हें शर्मिदगी का अहसास होता है और कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों के विज्ञापनों पर रोक लगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि अभिनेत्री विज्ञापन में बहुत वाहियात तरीके से पुरुष को कंडोम का इस्तेमाल करने के लिए उत्तेजित करती हैं. गांगुर्दे का कहना है कि भारत प्रगतिशील है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अश्लील विज्ञापन दिखाया जाए और परिवार के लोग इसे देखें. पार्टी ने सरकार को सनी लियोन के विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है और ऐसा नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
सुनील ग्रोवर के साथ कमेंट्री करते हुए सनी लियोन कुछ ऐसे नजर आईं.
पोर्न स्टार रह चुकी सनी लियोनी इन दिनों बॉलीवुड में नजर आ रही हैं. हाल ही में सनी लियोनी ने शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में एक आइटम नंबर किया था. इसके अलावा दो दिन पहले ही सनी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आई थीं. कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स XI पंजाब के बीच हुए इस मैच की लाइव कमेंटरी का प्रसारण यूसी न्यूज ऐप पर किया गया था.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं