विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

निर्देशक अली अब्बास जफर बोले, 'सुल्तान के बाद मुझसे की जा रही बड़ी फिल्मों की उम्मीद'

निर्देशक अली अब्बास जफर बोले, 'सुल्तान के बाद मुझसे की जा रही बड़ी फिल्मों की उम्मीद'
सलमान खान के साथ अली अब्बास जफर (फाइल फोटो)।
मुंबई: हाल ही में रिलीज हुई 'सुल्तान' के निर्देशक अली अब्बास जफर का मानना है कि उन्हें अब न सिर्फ फिल्मकार के रूप में खुद को खड़ा रखना है, बल्कि उन्हें लोगों की उम्मीदों पर भी खरा उतरना है।

जफर ने कहा, "फिल्म 'सुल्तान' ने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। यह 500 करोड़ तक पहुंचेगी। मुझे पता है कि 'सुल्तान' फिल्मकार के रूप में मुझे स्थापित करेगी। मुझे यह भी पता है कि कुछ महान लोगों ने सफलता के बारे में कहा है कि ताकत के साथ जिम्मेदारी भी आती है।"

उन्होंने कहा, "फिल्म 'सुल्तान' के बाद मुझसे बड़ी फिल्मों की उम्मीद की जाएगी। मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं खुश हूं कि फिल्म दर्शकों के साथ जुड़ रही है और जब संग्राम सिंह जैसे असल जिंदगी के पहलवान ने कहा कि सलमान कुश्ती करते हुए प्रामाणिक लग रहे हैं।"

जफर ने कहा, "जब लोग कहते हैं कि 'सुल्तान' में वैसी कुश्ती है जैसी 'चक दे इंडिया' ने हॉकी में की थी। इससे मैं बहुत उत्साहित हूं।" उनका मानना है कि 'सुल्तान' को लेकर ग्रामीणों और शहर के लोगों के बीच समान उत्साह है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुल्तान, अली अब्बास जफर, Sultan, Ali Abbas Zafar