
फिल्म 'सुल्तान' का पोस्टर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले साल ईद पर प्रदर्शित 'जवानी फिर नहीं आनी' के रिकार्ड को तोड़ दिया
फिल्म को ईद पर पांच दिनों की छुट्टी का मिला फायदा
हॉलीवुड की 'फाइंडिंग डोरी', पाक की 'सवाल 700 करोड़ डॉलर का' हुई प्रभावित
अली अब्बास जफर इस फिल्म के निर्देशक हैं। पाकिस्तान में फिल्म के वितरक जियो फिल्म्स के अनुसार इस फिल्म ने पिछले साल ईद पर प्रदर्शित 'जवानी फिर नहीं आनी' द्वारा बनाए गए रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है।
जियो फिल्म्स के मुहम्मद नासिर ने कहा कि 'बजरंगी भाईजान' सहित विभिन्न पूर्ववर्ती फिल्मों की अपेक्षा 'सुल्तान' को यह फायदा मिला कि ईद पर पांच दिनों की छुट्टी रही।
उन्होंने कहा कि फिल्म ने रविवार तक 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। यह फिल्म छह जुलाई को रिलीज हुई थी और यह अब भी अच्छा कारोबार कर रही है। वहीं कई अन्य रिलीज अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फिल्मों का प्रदर्शन बॉक्स आफिस पर अच्छा नहीं रहा है।
इस फिल्म का प्रभाव हॉलीवुड की फिल्म 'फाइंडिंग डोरी' और पाकिस्तानी फिल्म 'सवाल 700 करोड़ डॉलर का' के कारोबार पर पड़ा।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, अनुष्का शर्मा, सुल्तान, पाकिस्तान, ईद, अली अब्बास जफर, Salman Khan, Anushka Sharma, Sultan, Pakistan, EID, Ali Abbas Zafar