विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

'सुल्तान' ने पाकिस्तान में बनाया रिकॉर्ड, पांच दिन में 15 करोड़ का कारोबार

'सुल्तान' ने पाकिस्तान में बनाया रिकॉर्ड, पांच दिन में 15 करोड़ का कारोबार
फिल्‍म 'सुल्‍तान' का पोस्‍टर
लाहौर: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म 'सुल्तान'  ने पाकिस्तान में रिलीज होने के बाद पहले पांच दिनों में 15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ईद के मौके पर यह एक नया रिकार्ड है।

अली अब्बास जफर इस फिल्म के निर्देशक हैं। पाकिस्तान में फिल्म के वितरक जियो फिल्म्स के अनुसार इस फिल्म ने पिछले साल ईद पर प्रदर्शित 'जवानी फिर नहीं आनी' द्वारा बनाए गए रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है।

जियो फिल्म्स के मुहम्मद नासिर ने कहा कि 'बजरंगी भाईजान'  सहित विभिन्न पूर्ववर्ती फिल्मों की अपेक्षा 'सुल्तान' को यह फायदा मिला कि ईद पर पांच दिनों की छुट्टी रही।

उन्होंने कहा कि फिल्म ने रविवार तक 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। यह फिल्म छह जुलाई को रिलीज हुई थी और यह अब भी अच्छा कारोबार कर रही है। वहीं कई अन्य रिलीज अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फिल्मों का प्रदर्शन बॉक्‍स आफिस पर अच्छा नहीं रहा है।

इस फिल्म का प्रभाव हॉलीवुड की फिल्म 'फाइंडिंग डोरी' और पाकिस्तानी फिल्म 'सवाल 700 करोड़ डॉलर का' के कारोबार पर पड़ा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com