नई दिल्ली:
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और देश की ताकतवर महिला राजनेताओं में शुमार की जाने वाली जे. जयललिता के देहांत के बाद देशभर से उकने लिए श्रद्धांजलि दी गई. इसी कड़ी में श्रीदेवी ने अपने ट्विटर अकउंट से 'अम्मा' को श्रद्धांजलि दी है. श्रीदेवी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पुरानी फिल्म का फोटो पोस्ट किया जिसमें श्रीदेवी जयललिता के साथ हैं.
जयललिता, जो राजनीति में आने से पहले फिल्मी दुनिया का हिस्सा रह चुकी हैं, इस फोटो में एक देवी के रूप में नजर आ रही हैं और छोटी श्रीदेवी उनकी गोद में बैठी हैं. श्रीदेवी ने जयललिता के देहांत के 2 दिन बाद यह फोटो शेयर की है. बता दें कि जे. जयललिता के पार्थिव देह को मंगलवार शाम उनके राजनैतिक गुरु कहे जाने वाले एमजी रामचंद्रन की समाधि के पास ही दफना दिया गया. वह 68 वर्ष की थीं और एआईएडीएमके की कमान संभालने और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने से कहीं पहले वह तमिल फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
श्रीदेवी ने 1971 की साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अथी पराशक्ति' का एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें जयललिता मुख्य किरदार में शक्ति देवी की भूमिका में हैं. जबकि उनकी गोद में श्रीदेवी बैठी हुई हैं जो उस समय एक बाल कलाकार की भूमिका में थीं. श्रीदेवी ने यह फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है कि यह काफी सभ्य और ध्यान रखने वाली थीं.
श्री देवी के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी जयललिता के लिए एक ट्वीट पोस्ट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की. अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जयललिता वह अकेली मुख्यमंत्री थी जिन्होंने भारतीय सिनेमा के 100 सालों का जश्न मनाया था.
जयललिता 140 से ज्यादा फिल्में की हैं. जयललिता अपने समय की एक टॉप की एक्ट्रेस थी और उन्होंने एक हिंदी फिल्म करने के साथ साउथ की फिल्मों में अपना परचम फैराया था.
जयललिता, जो राजनीति में आने से पहले फिल्मी दुनिया का हिस्सा रह चुकी हैं, इस फोटो में एक देवी के रूप में नजर आ रही हैं और छोटी श्रीदेवी उनकी गोद में बैठी हैं. श्रीदेवी ने जयललिता के देहांत के 2 दिन बाद यह फोटो शेयर की है. बता दें कि जे. जयललिता के पार्थिव देह को मंगलवार शाम उनके राजनैतिक गुरु कहे जाने वाले एमजी रामचंद्रन की समाधि के पास ही दफना दिया गया. वह 68 वर्ष की थीं और एआईएडीएमके की कमान संभालने और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने से कहीं पहले वह तमिल फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
The most articulate dignified,cultured & caring lady, lucky to have worked with her. I Along with millions of our people will miss her. pic.twitter.com/ol49dfkyhw
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) December 7, 2016
A great leader who drew huge respect,love,adulation & worshiped by millions of followers,the country will surely miss Jayalalithaa Amma. RIP
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) December 6, 2016
श्रीदेवी ने 1971 की साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अथी पराशक्ति' का एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें जयललिता मुख्य किरदार में शक्ति देवी की भूमिका में हैं. जबकि उनकी गोद में श्रीदेवी बैठी हुई हैं जो उस समय एक बाल कलाकार की भूमिका में थीं. श्रीदेवी ने यह फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है कि यह काफी सभ्य और ध्यान रखने वाली थीं.
श्री देवी के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी जयललिता के लिए एक ट्वीट पोस्ट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की. अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जयललिता वह अकेली मुख्यमंत्री थी जिन्होंने भारतीय सिनेमा के 100 सालों का जश्न मनाया था.
T 2463 - Jayalalitha ji the only CM of a State that celebrated 100 years of Indian Cinema .. from all regions .. most admirable ! pic.twitter.com/W2pcsVKhYL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 5, 2016
T 2463 - Deeply grieved at the passing of Jayalalita ji .. a strong woman ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 5, 2016
जयललिता 140 से ज्यादा फिल्में की हैं. जयललिता अपने समय की एक टॉप की एक्ट्रेस थी और उन्होंने एक हिंदी फिल्म करने के साथ साउथ की फिल्मों में अपना परचम फैराया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sridevi Actress, Jaylalita, Sridevi Jayalalithaa Pic, Amma, जयललिता, श्रीदेवी, श्रीदेवी जयललिता फोटो