
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी लगभग दो दशक के बाद तमिल फ़िल्मों में वापसी को तैयार हैं। श्रीदेवी दक्षिण के स्टार विजय की 'पुली' फ़िल्म में काम कर रही हैं। वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। उन्होंने खुद ये जानकारी ट्विटर पर दी।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे अपनी नई तमिल फ़िल्म पुली की घोषणा करने में खुशी मिल रही है। फ़िल्म की टीम के साथ काम करने में शानदार अनुभव मिल रहा है।'
कल्पना नाटक पर आधारित 'पुली' का निर्माण खुद विजया कर रहे हैं। फ़िल्म में श्रीदेवी हंसिका मोटवानी की मां का किरदार निभा रही हैं। वहीं श्रुति हासन और सुदीप मुख्य भूमिका में हैं।
आख़िरी बार इंग्लिश विंग्लिश में नज़र आईं श्रीदेवी ने महज़ चार साल की नन्हीं उम्र में फ़िल्मों की दुनिया में कदम रखे। बाल कलाकार के तौर पर उन्होंने कई तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड फ़िल्मों में काम किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं