श्रीदेवी और बिपाशा बसु (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड और करवाचौथ का गहरा नाता रहा है. यहां यूं कहें इस त्योहार के रंग और गहरे करने में बॉलीवुड की भी अहम भूमिका है. जब ऐसा है तो खुद बॉलीवुड के लोग इससे दूर कैसे रह सकते हैं. बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के घर करवाचौथ की पूजा हुई जिसमें श्रीदेवी भी पहुंचीं. यहां रवीना टंडन, पदमिनी कोल्हापुरी और नीलम भी मौजूद थीं.
अभिनेता संजय कपूर इस दौरान छन्नी पकड़े दिखाई दिए. वहीं अनिल कपूर की पत्नी सुनीता पिंक और येलो सूट में दिखाई दीं.
अनिल कपूर के घर हुई पूजा में शबाना आजमी, जावेद अख्तर, चंकी पांडे और उनकी पत्नी भावना के साथ अनुपम खेर भी पहुंचे.
वहीं बिपाशा बसु भी अपनी पहली करवाचौथ पूजा करती दिखाई दीं. उन्होंने 30 अप्रैल को करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की थी.
श्रीदेवी ने करवाचौथ पर लाल और ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी. खूबसूरत ज्वैलरी के साथ वह एक लाल बिंदी लगाए दिखीं.
अभिनेता संजय कपूर इस दौरान छन्नी पकड़े दिखाई दिए. वहीं अनिल कपूर की पत्नी सुनीता पिंक और येलो सूट में दिखाई दीं.
अनिल कपूर के घर हुई पूजा में शबाना आजमी, जावेद अख्तर, चंकी पांडे और उनकी पत्नी भावना के साथ अनुपम खेर भी पहुंचे.
वहीं बिपाशा बसु भी अपनी पहली करवाचौथ पूजा करती दिखाई दीं. उन्होंने 30 अप्रैल को करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की थी.
प्रीति जिंटा भी इस साल अपना पहला करवाचौथ मना रही हैं. लेकिन उनका अंदाज थोड़ा अलग है.
संजय दत्त और मान्यता दत्त भी अपने ही अंदाज में इस त्योहार को मनाते दिखे...
मान्यता दत्त साड़ी में बहेद खूबसूरत लग रही थीं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं