
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंगना रनौत ने कहा, सोनू की बात को भी समझा जाना चाहिए
बोली कंगना, लखनऊ में शूटिंग के दौरान आती थी अजान की आवाज
अजान पर लिखे अपने ट्वीट्स के चलते विवादों में घिरे थे सोनू निगम
मुंबई में हुए इस इवेंट में बात करते हुए कंगना ने पीटीआई से कहा, 'जब हम लखनऊ में 'तनु वेड्स मनु' कि शूटिंग कर रहे थे तब मुझे अजान की आवाज काफी पंसद आती थी. मैं केवल अपने बारे में बता सकती हूं. कोई भी धार्मिक कार्य हो, चाहे वो गुरुद्वारा या भगवत गीता या फिर अजान मुझे निजी तौर पर यह काफी पसंद है. मैं निजी तौर पर पूजा स्थलों जैसे कि मस्जिद, मंदिर और चर्च जाना पसंद करती हूं.' कंगना ने अपनी बात जोड़ते हुए कहा, 'लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जो उन्होंने (सोनू निगम) कहा उस पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए. जो कुछ उन्होंने कहा वो उनका अपना नजरिया है और उसकी इज्जत होनी चाहिए. मुझे लगता है इस आइडिया को सोशल मीडिया तक लाने का मतलब ही इस पर चर्चा खड़ी करना था.'

कंगना रनौत ने इस इवेंट में रैंप वॉक भी किया.
बुधवार को सोनू निगम के ट्वीट विवाद पर पश्चिम बंगाल के एक मौलवी ने उनके खिलाफ फतवा निकाल दिया था. इस फतवे के जवाब में सोनू ने पूरे मीडिया के सामने अपने बाल मुंडवा लिया हैं. बाल कटवाने से पहले की प्रेस कॉन्फरेंस में सोनू ने साफ किया कि वह किसी धर्म के विरोध में नहीं हैं और वह अपने मुस्लिम दोस्तों से उतना ही प्यार करते हैं. सोनू निगम ने अपने बाल कटवा लिए हैं.
सोनू निगम ने कहा कि मेरा उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना या किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था. उन्होंने दुख जताया है कि लोगों ने उनका मुद्दा समझने के बजाए उनकी बात को पकड़ा और उसके खिलाफ विवाद खड़ा कर दिया.
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं