
सोनू निगम ने अपने 'अजान' वाले ट्वीट के बाद उठे विवाद में अपना सिर मुंडवा लिया था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनू निगम ने कहा, 'देश में सब के लिए समान कानून होना चाहिए'
तीन तलाक को कुरीति कह, पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ
अजान पर किए अपने ट्वीट कि चलते विवादों में फंस चुके हैं सोनू निगम
उन्होंने कहा कि समान नागरिक आचार संहिता के लिए लोगों को सामने आना चाहिए, यह देश के फायदेमंद होगा. सोनू के मुताबिक, 'अगर हमारे कानून सख्त हों तो कई सामाजिक कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है.' सोनू निगम ने उनके खिलाफ फतवा जारी करने वाले मौलाना और उन्हें धमकी देने वालों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने के लिए राज्य सरकारों की मंशा पर सवाल खड़े किए. उनके मुताबिक हर शख्स को सुरक्षित महसूस कराना सरकार का काम है.
बता दें कि थोड़े समय पहले सोनू निगम ने अपने अपने ट्वीट में मस्जिद में लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर टिप्पणी की थी. सोनू ने अपने नए ट्वीट में कहा है कि अगर कोई यह साबित कर दे तो वह माफी मांगने को भी तैयार हैं. सोनू ने ट्वीट किया, 'प्रिय लोगों, जो भी यह प्रचारित कर रहा है कि मेरे ट्वीट्स मुस्लिम विरोधी हैं वह एक भी जगह ऐसी बता दें जहां मैंने ऐसा किया है, मैं माफी मांग लूंगा.'

इसके कुछ दिन बात ही पश्चिम बंगाल के एक मौलवी ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था. इस फतवे में मौलवी ने उनके सिर का मुंडन करवाने वाले को दस लाख रुपये इनाम देने की बात कही थी. इसके बाद सोनू ने मुंडन खुद ही करवाया. यह अलग बात है कि मौलवी ने अपनी बात पूरी नहीं की और बाकी शर्तें भी गिनवा दीं. सोनू के इस विवाद में बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बंटा नजर आया था.
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार सोनू निगम ने इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की भी जमकर तारीफ की है. सोनू निगम ने भारत और पाकिस्तान के बीच कलाकारों की आवाजाही पर रोक को गलत ठहराया. उन्होंने कला और कलाकारों को दो देशों को जोड़ने वाला पुल बताया. सोनू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ की. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की. योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कम उम्र के योगी उत्तर प्रदेश में जैसा काम कर रहे हैं, देश को वैसे ही लोग चाहिए.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं