नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड होने या उनके बारे में ख़बरें (अफवाहें) उड़ते रहना कतई नई बात नहीं है, और अक्सर हम किसी न किसी का रिश्ता किसी न किसी के साथ जुड़ने के बारे में पढ़ते ही रहते हैं... कुछ सितारे इन ख़बरों की कतई परवाह नहीं करते, और अपनी ज़िन्दगी का ढर्रा बिल्कुल नहीं बदलते, लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर काफी सावधान रहते हैं, और हर 'ख़बर' को छिपाकर रखते हैं...
इसीलिए जब हमने ऐसी ही एक अभिनेत्री सोनम कपूर को एक पारिवारिक समारोह में एक बार फिर उसी शख्स के साथ देखा, जिसे उनका ब्वॉयफ्रेंड बताया जाता है, तो हम वह तस्वीर आप तक भी ले आए हैं... नई दिल्ली में रविवार को अपने फुफेरे भाई अक्षय मारवाह के रोका समारोह में भाग लेने पहुंचीं सोनम को आनंद आहूजा के साथ देखा गया, और इस तस्वीर को बाकी भाई-बहनों अर्जुन कपूर, अंशुला तथा शनाया के साथ समारोह में मौजूद सोनम की छोटी बहन रिया कपूर ने ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया...
31-वर्षीय अभिनेत्री के बिल्कुल साथ खड़े आनंद आहूजा को इससे पहले भी फिल्मस्टार अक्षय कुमार द्वारा हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ के लिए दी गई पार्टी में सोनम के साथ देखा गया था, और वह तस्वीर खुद आनंद ने ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी...
'मुंबई मिरर' (http://www.mumbaimirror.com/entertainment/bollywood/Is-Sonam-Kapoor-in-love/articleshow/53910062.cms) में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनम के करीबी सूत्रों ने बताया है कि सोनम पिछले लगभग दो साल से आनंद आहूजा से 'प्यार करती हैं'... रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद आहूजा के परिवार का कपड़ों का कारोबार है, और हाल ही में आनंद ने खुद का लेबल - Bhane - भी लॉन्च किया है...
खैर, जिस फुफेरे भाई अक्षय के रोका समारोह में शिरकत के लिए सोनम और अन्य भाई-बहन दिल्ली पहुंचे थे, वह फिल्म निर्माता हैं, और अभिनेता मोहित मारवाह के भाई हैं... ये दोनों अभिनेता अनिल कपूर, निर्माता बोनी कपूर तथा अभिनेता संजय कपूर के भतीजे हैं. अक्षय की शादी दिल्ली की ही रहने वाली आशिता से होने जा रही है...
फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना द्वारा तैयार की गई साड़ियों में दिखीं रिया और सोनम कपूर की कुछ और तस्वीरें देखिए, और इंतज़ार कीजिए उस फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का, जिसे रिया बना रही हैं, और सोनम कपूर उसमें करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी...
इसीलिए जब हमने ऐसी ही एक अभिनेत्री सोनम कपूर को एक पारिवारिक समारोह में एक बार फिर उसी शख्स के साथ देखा, जिसे उनका ब्वॉयफ्रेंड बताया जाता है, तो हम वह तस्वीर आप तक भी ले आए हैं... नई दिल्ली में रविवार को अपने फुफेरे भाई अक्षय मारवाह के रोका समारोह में भाग लेने पहुंचीं सोनम को आनंद आहूजा के साथ देखा गया, और इस तस्वीर को बाकी भाई-बहनों अर्जुन कपूर, अंशुला तथा शनाया के साथ समारोह में मौजूद सोनम की छोटी बहन रिया कपूर ने ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया...
31-वर्षीय अभिनेत्री के बिल्कुल साथ खड़े आनंद आहूजा को इससे पहले भी फिल्मस्टार अक्षय कुमार द्वारा हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ के लिए दी गई पार्टी में सोनम के साथ देखा गया था, और वह तस्वीर खुद आनंद ने ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी...
'मुंबई मिरर' (http://www.mumbaimirror.com/entertainment/bollywood/Is-Sonam-Kapoor-in-love/articleshow/53910062.cms) में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, सोनम के करीबी सूत्रों ने बताया है कि सोनम पिछले लगभग दो साल से आनंद आहूजा से 'प्यार करती हैं'... रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद आहूजा के परिवार का कपड़ों का कारोबार है, और हाल ही में आनंद ने खुद का लेबल - Bhane - भी लॉन्च किया है...
खैर, जिस फुफेरे भाई अक्षय के रोका समारोह में शिरकत के लिए सोनम और अन्य भाई-बहन दिल्ली पहुंचे थे, वह फिल्म निर्माता हैं, और अभिनेता मोहित मारवाह के भाई हैं... ये दोनों अभिनेता अनिल कपूर, निर्माता बोनी कपूर तथा अभिनेता संजय कपूर के भतीजे हैं. अक्षय की शादी दिल्ली की ही रहने वाली आशिता से होने जा रही है...
फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना द्वारा तैयार की गई साड़ियों में दिखीं रिया और सोनम कपूर की कुछ और तस्वीरें देखिए, और इंतज़ार कीजिए उस फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का, जिसे रिया बना रही हैं, और सोनम कपूर उसमें करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनम कपूर, आनंद आहूजा, अक्षय मारवाह, रिया कपूर, अर्जुन कपूर, मोहित मारवाह, Sonam Kapoor, Anand Ahuja, Akshay Marwah Roka, Rhea Kapoor, Arjun Kapoor, Mohit Marwah