विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

'आज मूड इश्कोहलिक है' के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने गाया 'अकीरा' के लिए यह गाना

'आज मूड इश्कोहलिक है' के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने गाया 'अकीरा' के लिए यह गाना
फिल्म से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने आगामी फिल्म 'अकीरा' के लिए एक गीत गाया है। उनका कहना है कि फिल्म के लिए गाना प्रोत्साहित होने जैसा है। गीत का एक प्रमोशनल वीडियो जारी हुआ है, जिसके बोल हैं, 'है रंजिशें तेरे मेरे दरमियां जिंदगी गुंजाइशें समझौतों की दूर तक दिखती नहीं।' यह अगले सप्ताह जारी होगा।

गुस्से पर आधारित है यह गीत
सोनाक्षी ने कहा, 'यह गीत गुस्से पर आधारित है। वह चुप नहीं रहतीं और वापस अपनी लड़ाई लड़ती है। यह गीत की भावना है। वास्तव में यह एक बहुत ही उत्साहजनक क्षण था और ईमानदारी से कहूं तो मेरा पूरा रिहर्सल वीडियो की शूटिंग के दौरान हुआ।'

दो सितंबर को रिलीज होगी 'अकीरा'
पिछले साल 'इश्कोहलिक' नामक गीत के साथ गायन क्षेत्र में कदम रख चुकीं अभिनेत्री ने कहा, 'गीत के वीडियो की शूटिंग करते हुए फॉक्स के लोगों ने सुझाव दिया कि पहले इसे रिकॉर्ड करना चाहिए।' फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत 'अकीरा' ए.आर. मुरुगदोस द्वारा निर्देशित है। उन्होंने इससे पहले सोनाक्षी के साथ 'हॉलीडे' पर काम किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की। 'अकीरा' दो सितंबर को रिलीज होगी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनाक्षी सिन्हा, अकीरा, गाना, फिल्म, Sonakshi Sinha, Akira, Song, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com