विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2016

सगाई की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, यह सच नहीं

सगाई की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, यह सच नहीं
सोनाक्षी सिन्हा (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने गुरुवार को उनका अफवाहों का खंडन किया है, जिनके मुताबिक उन्होंने अपने कथित प्रेमी बंटी सचदेव के शादी के प्रस्ताव के लिए हामी भर दी है. सोनाक्षी ने ट्विटर पर कहा, "मेरी भविष्य की योजनाओं के बारे में परिवार, दोस्तों और मुझे सूचित करने के लिए धन्यवाद. लेकिन यह सच नहीं है."

दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी अपनी आगामी फिल्म 'अकीरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह मारधाड़ वाले दृश्य करती दिखाई देंगी.

फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत 'अकीरा' ए.आर. मुरुगदोस द्वारा निर्देशित है. उन्होंने इससे पहले सोनाक्षी के साथ 'हॉलीडे' में काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की. 'अकीरा' 2 सितंबर को रिलीज होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनाक्षी सिन्हा, सगाई, Sonakshi Sinha, Engagement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com