नई दिल्ली:
कल यानी 18 अगस्त को रक्षाबंधन है. भाई-बहनों के इस खास त्योहार के लिए टीवी और सिनेमा जगत भी उत्साहित है. इसी उत्साह में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने 'द कपिल शर्मा शो' में जाकर कॉमेडियन कपिल शर्मा की कलाई में राखी बांध दी. लेकिन इस बात से कपिल शर्मा का दिल जरूर टूट गया.
सोनाक्षी ने ट्विटर पर कपिल को राखी बांधते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप भाग सकते हैं, छिप सकते हैं लेकिन मेरी राखी से बच नहीं सकते. कपिल शर्मा शो के एक मजेदार शो के लिए तैयार रहें.'
दरअसल कपिल शर्मा अपने शो में आने वाली अभिनेत्रियों से बहुत ज्यादा फ्लर्ट करते हैं. इसलिए उन्हें सबक सिखाने के लिए सोनाक्षी ने उन्हें राखी बांधी. सोनाक्षी अपनी फिल्म 'अकीरा' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर आई थीं. यह फिल्म 2 सितंबर को रिलीज हो रही है. इससे पहले कपिल शर्मा ने अपने शो के एक एपिसोड में जैकलीन फर्नांडिज के साथ शादी का नाटक किया था.
एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'आपने आज मुझसे सबसे खुशकिस्मत इंसान बनाया है जैकलीन. वादा करो कि आप मुझे शॉपिंग कराने और घुमाने ले जाओगी. मुझे तोहफे दोगी और हमेशा मेरा ख्याल रखोगी.'
वैसे, राखी का त्योहार मुबारक हो कपिल.
सोनाक्षी ने ट्विटर पर कपिल को राखी बांधते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप भाग सकते हैं, छिप सकते हैं लेकिन मेरी राखी से बच नहीं सकते. कपिल शर्मा शो के एक मजेदार शो के लिए तैयार रहें.'
U can run u can hide but u cant escape my... RAKHI stay tuned for a super fun episode of the @KapilSharmaK9 show! pic.twitter.com/MbeRGVrsBM
— AKIRA/Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 16, 2016
दरअसल कपिल शर्मा अपने शो में आने वाली अभिनेत्रियों से बहुत ज्यादा फ्लर्ट करते हैं. इसलिए उन्हें सबक सिखाने के लिए सोनाक्षी ने उन्हें राखी बांधी. सोनाक्षी अपनी फिल्म 'अकीरा' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर आई थीं. यह फिल्म 2 सितंबर को रिलीज हो रही है. इससे पहले कपिल शर्मा ने अपने शो के एक एपिसोड में जैकलीन फर्नांडिज के साथ शादी का नाटक किया था.
एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'आपने आज मुझसे सबसे खुशकिस्मत इंसान बनाया है जैकलीन. वादा करो कि आप मुझे शॉपिंग कराने और घुमाने ले जाओगी. मुझे तोहफे दोगी और हमेशा मेरा ख्याल रखोगी.'
u make me the happiest man @Asli_Jacqueline promise me u take me shopping,outdoor,gifts n will take care of me 4ever pic.twitter.com/6bgXln562d
— KAPIL (@KapilSharmaK9) August 9, 2016
वैसे, राखी का त्योहार मुबारक हो कपिल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनाक्षी सिन्हा, रक्षा बंधन, कपिल शर्मा, कपिल शर्मा शो, Raksha Bandhan, Kapil Sharma, Sonakshi Sinha, Sonakshi Sinha Akira, The Kapil Sharma Show