विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

'इश्कोहॉलिक' से गायकी के क्षेत्र में कदम रख रही हैं सोनाक्षी सिन्हा

'इश्कोहॉलिक' से गायकी के क्षेत्र में कदम रख रही हैं सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा की फाइल फोटो
नई दिल्ली: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही एक गीत 'इश्कोहॉलिक' से गायकी के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। गाने की रिकॉर्डिग हो चुकी है। एक बयान के मुताबिक, हिप-हॉप शैली वाले इस गीत में संगीत मीत ब्रदर्स का है और इसके बोल टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने लिखे हैं।

भूषण ने कहा, 'सोनाक्षी की आवाज बहुत प्यारी है और गाना बहुत पसंद किया जाएगा। यह गाना बहुत आसान है और मैं खुश हूं कि हमें ऐसा कुछ करने का मौका मिला है, जो (संगीत) पूरी दुनिया को जोड़ता है।'

वहीं, सोनाक्षी ने कहा, 'इस गाने के वीडियो की शूटिंग इस माह के आखिर में 'गिफ्टी' द्वारा की जाएगी। जिसके साथ मैं और यो यो हनी सिंह 'देसी कलाकार' में काम कर चुके हैं।'

सोनाक्षी की अगली फिल्म 'अकीरा' है। इसके अलावा अभिनय देव के निर्देशन में बन रही 'फोर्स 2' में भी नजर आएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनाक्षी सिन्हा, मीत ब्रदर्स, इश्कोहॉलिक, Sonakshi Sinha, Meet Brothers, Ishqoholic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com