
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म 'हिम्मतवाला' में एक विशेष गाने के लिए साजिद खान से माइकल जैक्सन की मशहूर नृत्य शैली 'मूनवॉक' सीखी।
इस फिल्म के एक डिस्को गाने 'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे' में सोनाक्षी मूनवॉक करते हुए जैजी लुक में दिखाई दीं।
ऐसा सुनने में आया कि कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान, सोनाक्षी को मूनवॉक सिखाने के लिए खुद डांस फ्लोर पर चले आए।
इस बात की पुष्टि करते हुए एक और सूत्र ने बताया, वास्तव में साजिद खुद बेहतरीन डांसर हैं तथा अपने छात्र जीवन में उन्होंने अनेक डांस प्रतियोगिताओं में मूनवॉक का प्रदर्शन किया है।
श्रीदेवी तथा जीतेंद्र की 1983 में सुपरहिट फिल्म के इस रीमेक में अजय देवगन तथा तमन्ना मुख्य किरदार में हैं।
यूटीव प्रोडक्शंस तथा पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा सम्मिलित रूप से प्रस्तुत रॉनी स्क्रूवाला एवं वाशु भगनानी के सहनिर्माण में बनी यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनाक्षी सिन्हा, हिम्मतवाला, सोनाक्षी का आइटम नंबर, Sonakshi Sinha, Himmatwala, Item Number Of Sonakshi