विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2015

बिग-बी के बारे में स्मिता पाटिल ने देखा था बुरा सपना, ...जो अगले ही दिन सच हो गया

बिग-बी के बारे में स्मिता पाटिल ने देखा था बुरा सपना, ...जो अगले ही दिन सच हो गया
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके साथ 'नमक हलाल' में काम करने वाली दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल से जुड़े एक रहस्य को उजागर किया। बिग-बी ने कहा कि 'कुली' के सेट पर उनके साथ दुर्घटना से एक दिन पहले स्मिता को उनके बारे में बुरा सपना आया था।

शनिवार को स्मिता की 60वीं जयंती के मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन और वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ मैथिली राव की पुस्तक 'स्मिता पाटिल : ए ब्रीफ इंकंडेसंस' का विमोचन किया।

बच्चन ने कहा, 'एक बार 'कुली' की शूटिंग के लिए मैं बंगलुरु में था। रात को लगभग दो बजे मेरे होटल के कमरे में एक कॉल आया। रिसेप्शनिस्ट ने मुझे बताया कि फोन पर दूसरी तरफ स्मिता पाटिल हैं। मैं चकित था क्योंकि मैंने कभी ऐसे समय में उनसे बात नहीं की थी। मैंने सोचा कि यह जरूरी कॉल होगा, इसलिए मैंने इस कॉल का उत्तर दिया।'

उन्होंने कहा, 'स्मिता ने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं? मैंने कहा हां तो वह बोली कि उन्होंने मेरे बारे में एक बुरा सपना देखा है और इसलिए इतनी रात को फोन किया है। अगले दिन मेरे साथ दुर्घटना हो गई।' साल 1982 में 'कुली' की शूटिंग के दौरान बिग-बी बुरी तरह चोटिल हो गए थे और उन्हें ठीक होने में कई महीने लग गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन, नमक हलाल, स्मिता पाटिल, कुली, बिग-बी, Smita Patil, Coolie Accident, Amitabh Bachchan, Big B, Namak Halal, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com