नई दिल्ली:
अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में लेखिका अरुंधती राय और जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अभिजीत की इन टिप्पणियों के विरोध में जहां सिंगर सोनू निगम समेत कई लोग समर्थन में उतर गए तो वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स ने इसका विरोध भी किया. अब गायक हरिहरन ने अभिजीत के सोशल मीडिया पर प्रयोग की भाषा का विरोध किया है. फिल्म इंडस्ट्री में 48 साल पूरे कर चुके गायक हरिहरन ने एनडीटीवी खबर डॉट कॉम को बताया, ' हम जिस भाषा का इस्तेमाल अपने ड्रॉइंग रूम में करते हैं, उसे सड़क पर नहीं बोलते. हम पब्लिक में बात करते हुए अपनी भाषा पर विशेष ध्यान रखते हैं. ऐसे ही आप सोशल मीडिया पर किसी भी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते.' उन्होंने कहा, 'अगर आपको कुछ भी करना है तो आप टॉयलेट का इस्तेमाल करिए, आप प्लेटफॉर्म गंदे नहीं कर सकते.'
याद दिला दें कि हाल ही में बीजेपी नेता और एक्टर परेश रावल ने मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. उसी ट्वीट का समर्थन करते हुए अभिजीत भट्टाचार्य ने उसे रीट्वीट करते हुए लिखा कि अरुंधति रॉय को कश्मीर में सेना द्वारा जीप में बांध कर घुमाया जाना चाहिए. अभिजीत की महिलाओं पर की भद्दी टिप्पणी पर ट्विटर इंडिया ने उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया. लेकिन वहीं अभिजीत के बचाव में दूसरे ही दिन प्लेबैक सिंगर सोनू निगम उतर गए और उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट खुद ही डिलीट कर लिया था.
मध्यप्रदेश में चल रही नर्मदा सेवा यात्रा के लिए एक गीत गाने वाले गायक हरिहरन ने इस मुद्दे पर आगे बात करते हुए कहा, 'इस देश में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, आप भी कह सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि हमें सोशल मीडिया में अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए. मुझे लगता है कि यही मायने रखते हुए सही भाषा का भी इस्तेमाल किया जा सकता था. सेलेब्रिटीज को हमारे देश में सुना जाता है, उन्हें लोग फॉलो भी करते हैं. ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि हम किस भाषा का इस्तेमाल करें.'
मध्यप्रदेश में चल रही नर्मदा सेवा यात्रा के लिए बनाए गए गीत को कई प्रसिद्ध गायकों ने अपनी आवाज दी है. बुधवार को इस गाने को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिलीज किया. यहां सुनिए यह गाना.
इस मौके पर प्रसिद्ध गायक हरिहरन भी यहां पहुंचे हुए थे. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश चल रही 'नर्मदा सेवा यात्रा' के दौरान अब 2 जुलाई को एक दिन में 6 करोड़ 67 लाख पौधे लगाने की घोषणा की है. ये एक दिन में किसी नदी के तट पर लगाए गए वृक्षों की दुनिया में सबसे अधिक संख्या होगी.
नर्मदा की सफाई से जुड़े इस काम से एक गीत के माध्यम से जुड़ने पर उन्होंने एनडीटीवी खबर डॉट कॉम को बताया कि वैसे तो यह काम ही अपने आप में बहुत बड़ा है लेकिन मुझे लगता है कि किसी सेलेब्रिटी के किसी कॉज से जुड़ने से फायदा होता है क्योंकि हमारे देश में सेलेब्रिटीज को काफी सम्मान दिया जाता है. हम एक खूबसूरत देश हैं लेकिन यह भी सच है कि हमारी जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में इसकी सफाई की जिम्मेदारी भी हमारी ही है और हमें यह समझना होगा.'
याद दिला दें कि हाल ही में बीजेपी नेता और एक्टर परेश रावल ने मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. उसी ट्वीट का समर्थन करते हुए अभिजीत भट्टाचार्य ने उसे रीट्वीट करते हुए लिखा कि अरुंधति रॉय को कश्मीर में सेना द्वारा जीप में बांध कर घुमाया जाना चाहिए. अभिजीत की महिलाओं पर की भद्दी टिप्पणी पर ट्विटर इंडिया ने उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया. लेकिन वहीं अभिजीत के बचाव में दूसरे ही दिन प्लेबैक सिंगर सोनू निगम उतर गए और उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट खुद ही डिलीट कर लिया था.
मध्यप्रदेश में चल रही नर्मदा सेवा यात्रा के लिए एक गीत गाने वाले गायक हरिहरन ने इस मुद्दे पर आगे बात करते हुए कहा, 'इस देश में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, आप भी कह सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि हमें सोशल मीडिया में अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए. मुझे लगता है कि यही मायने रखते हुए सही भाषा का भी इस्तेमाल किया जा सकता था. सेलेब्रिटीज को हमारे देश में सुना जाता है, उन्हें लोग फॉलो भी करते हैं. ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी बन जाती है कि हम किस भाषा का इस्तेमाल करें.'
मध्यप्रदेश में चल रही नर्मदा सेवा यात्रा के लिए बनाए गए गीत को कई प्रसिद्ध गायकों ने अपनी आवाज दी है. बुधवार को इस गाने को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिलीज किया. यहां सुनिए यह गाना.
मप्र की प्राणदायिनी को #NarmadaSevaYatra गीत समर्पित कर यह प्रार्थना कि मैया की कृपा अनवरत हम सब पर बनी रहे। https://t.co/jAwCA1l1RR
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 31, 2017
इस मौके पर प्रसिद्ध गायक हरिहरन भी यहां पहुंचे हुए थे. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश चल रही 'नर्मदा सेवा यात्रा' के दौरान अब 2 जुलाई को एक दिन में 6 करोड़ 67 लाख पौधे लगाने की घोषणा की है. ये एक दिन में किसी नदी के तट पर लगाए गए वृक्षों की दुनिया में सबसे अधिक संख्या होगी.
नर्मदा की सफाई से जुड़े इस काम से एक गीत के माध्यम से जुड़ने पर उन्होंने एनडीटीवी खबर डॉट कॉम को बताया कि वैसे तो यह काम ही अपने आप में बहुत बड़ा है लेकिन मुझे लगता है कि किसी सेलेब्रिटी के किसी कॉज से जुड़ने से फायदा होता है क्योंकि हमारे देश में सेलेब्रिटीज को काफी सम्मान दिया जाता है. हम एक खूबसूरत देश हैं लेकिन यह भी सच है कि हमारी जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में इसकी सफाई की जिम्मेदारी भी हमारी ही है और हमें यह समझना होगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं