विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

सिद्धार्थ माल्या को दीपिका पर है गर्व, अब भी होती है दोनों की मुलाकात

सिद्धार्थ माल्या को दीपिका पर है गर्व, अब भी होती है दोनों की मुलाकात
फाइल फोटो
मुंबई: व्यवसायी विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या जो एक समय बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ डेटिंग कर चुके हैं, उनका कहना है कि उन्हें दीपिका पर गर्व है। सिद्धार्थ ने बताया, "मुझे दीपिका पर गर्व है और मैं उनके लिए बेहद खुश हूं। उनकी सफलता यूं ही बढ़ती रहे। उन्हें सफल होते देखना बेहतरीन है।"

दीपिका के संपंर्क में हैं सिद्धार्थ
उल्लेखनीय है कि दीपिका 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'तमाशा', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी एक के बाद एक कई सफल फिल्मों से बॉलीवुड में नंबर वन की दौड़ में सबसे आगे हैं। सिद्धार्थ से यह पूछे जाने पर कि क्या वह अब भी दीपिका के संपंर्क में हैं, उन्होंने कहा, "हां हम कभी-कभार एक दूसरे से मिल लेते हैं।" सिद्धार्थ और दीपिका कुछ समय एक-दूसरे के साथ रहने के बाद जल्दी ही अलग हो गए थे।  

किसी के साथ डेट कर रहा रहे हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि वह इन दिनों एक नए रिश्ते में हैं। फिल्मकार कौशिक मुखर्जी की फिल्म 'ब्राह्मण नमन' से अपने अभिनय के करियर की पारी शुरू करने जा रहे सिद्धार्थ ने बताया, "मैं किसी के साथ डेट कर रहा हूं, लेकिन किसके साथ यह बताना उस लड़की के नजरिए से सही नहीं होगा।" सिद्धार्थ की फिल्म का प्रीमियर 2016 में होने वाले सनडांस फिल्म समारोह में वर्ल्ड सिनेमा ड्रामाटिक कॉम्पिटिशन के दौरान होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिद्धार्थ माल्या, दीपिका पादुकोण, मुलाकात, Siddharth Mallya, Deepika Padukone, Meeting