विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

श्वेता बसु प्रसाद की वापसी, बेहद खूबसूरत शॉर्ट फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ दिखीं

श्वेता बसु प्रसाद की वापसी, बेहद खूबसूरत शॉर्ट फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ दिखीं
नई दिल्ली: एक समय बाल कलाकार के रूप में लोकप्रिय रहीं अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद लगभग दो साल पहले गलत कारणों से सुर्खियों में आई थीं, जब उन्हें कथित रूप से वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया था... लेकिन अब उन्होंने पर्दे पर वापसी की है, और हमें पूरा भरोसा है, जिस फिल्म में वह फिर दिखी हैं, उसे बहुत पसंद किया जाएगा, भले ही वह सिनेमाहॉलों में रिलीज़ नहीं होगी...

दरअसल, श्वेता बसु प्रसाद एक शॉर्ट फिल्म 'इंटीरियर कैफे - नाइट' में दिखाई दीं, जिसमें उनके साथ अभिनय की दुनिया के दिग्गज नसीरुद्दीन शाह और शेरनाज़ पटेल भी मौजूद हैं, और वह शेरनाज़ की युवावस्था वाला किरदार ही निभा रही हैं...

यूट्यूब और सोशल मीडिया के इस युग में किसी शॉर्ट फिल्म को फिल्म फेस्टिवलों जैसे किसी आयोजन का इंतज़ार नहीं करना पड़ता है, सो, अधिराज बोस द्वारा निर्देशित यह फिल्म यूट्यूब पर सोमवार को अपलोड की गई, और अब यह देखी और सराही जा रही है...

'इंटीरियर कैफे - नाइट' दो ऐसे चाहने वालों की कहानी है, जो 30 साल पहले बिछड़ गए थे, और अब वे अचानक कोलकाता के एक कैफे में रात को आमने-सामने आ जाते हैं... दरअसल, रात को जब कैफे बंद करने का वक्त होता है, कैफे के मालिक नसीरुद्दीन शाह को एक ग्राहक बैठी दिखाई देती हैं, और वह कैफे को बंद करने का इरादा कुछ देर के लिए मुल्तवी कर देता है...

फिर जल्द ही एहसास हो जाता है कि यह मुलाकात कैफे मालिक और ग्राहक के बीच नहीं, दो प्रेमियों के बीच हो रही है, जो 30 साल पहले आंसुओं के सैलाब और निराशा के गर्त में डूबे एक-दूसरे से अलग हो गए थे...

इसके बाद भी ऐसा लगता है कि किस्मत उन्हें ज़्यादा लंबी मुलाकात का मौका नहीं देगी, बशर्ते...

बस, इसके बाद की कहानी आप खुद ही देखें, तो बेहतर होगा... हम सिर्फ इतना और बता सकते हैं कि अधिराज बोस द्वारा निर्देशित इस फिल्म की सह-निर्माता के रूप में भी श्वेता बसु प्रसाद का नाम दिया गया है, और इसमें नसीर, शेरनाज़ और उनकी युवावस्था की भूमिका अदा कर रहीं श्वेता के अलावा नसीर के युवा रूप को निभाते नवीन कस्तूरिया नज़र आ रहे हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्वेता बसु प्रसाद, इंटीरियर कैफे - नाइट, नसीरुद्दीन शाह, शेरनाज़ पटेल, शरनाज़ पटेल, अधिराज बोस, Shweta Basu Prasad, Interior Cafe - Night, Naseeruddin Shah, Shernaz Patel, Adhiraj Bose
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com