विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

अंकित तिवारी ने की श्रद्धा कपूर की तारीफ, कहा- वह पेशेवर गायिका हैं

अंकित तिवारी ने की श्रद्धा कपूर की तारीफ, कहा- वह पेशेवर गायिका हैं
श्रद्धा कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनय और गायिकी के लिए मशहूर हो रहीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बारे में गायक-संगीतकार अंकित तिवारी का मानना है कि वह पेशेवर गायन के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं. अंकित ने कहा, 'श्रद्धा प्रशिक्षित प्रतिष्ठित गायिका हैं, इसलिए जब वह गाती हैं तो बहुत ही बारीकी और खूबसूरती से गाती हैं. मुझे लगता है कि वह पेशेवर गायिका के तौर पर प्रशिक्षित हैं.'

'गलियां' और 'बेजुबां फिर से' जैसे गीतों के लिए सराही जा चुकीं श्रद्धा को 'रॉक ऑन 2' के सीक्वल 'रॉक ऑन' में गाने का मौका मिला. 'रॉक ऑन 2' के तीन गीत 'तेरे मेरे दिल', 'रॉक ऑन रिविजीट' और 'उड़जा रे' श्रद्धा ने गाए हैं. अभिनेत्री फिल्म के प्रचार के लिए संगीत कार्यक्रमों में प्रस्तुति भी दे रही हैं. फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंकित तिवारी, श्रद्धा कपूर, पेशेवर गायिका, रॉक ऑन 2, Ankit Tiwari, Shraddha Kapoor, Professional Singer, Rock On 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com