विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2011

'कुछ लव जैसा' में काम करना नई शुरुआत : शेफाली

New Delhi: टेलीविजन चैनलों और कई फिल्मों में तरह-तरह की भूमिकाएं निभा चुकीं अभिनेत्री शेफाली शाह को फिल्म 'कुछ लव जैसा' में भूमिका निभाकर लगता है कि उन्होंने फिर से करियर की शुरुआत की है। शेफाली ने कहा, "सामान्य तौर पर लोग जो करते हैं उससे यह पूरी तरह से उलट है। मैंने अपने करियर को उलट लिया है। मैंने हमेशा से जो ठीक लगा उसे ही किया। फिल्म 'कुछ लव जैसा' में काम करना मेरे लिए शुरुआत जैसा है।" शेफाली ने फिल्म 'रंगीला' में एक छोटी भूमिका के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद चर्चित फिल्म 'सत्या', 'मानसून वेडिंग', '15 पार्क एवेन्यू' और 'गांधी, माई फादर' में काम किया। वैसे शेफाली का कहना है कि अभिनय की दुनिया में आने को लेकर उनकी पहले से कोई योजना नहीं थी बल्कि ऐसा स्वत: हो गया। उन्होंने कहा, "मेरे पिता ने जब मैं 10 साल की थी तब अभिनय करवाया। मैंने महिलाओं पर केंद्रित एक नाटक में भूमिका निभाई। मेरी शिक्षिका के पति ने उस नाटक को लिखा था। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं कलाकार बन जाऊंगी।" नाटक के माध्यम से शाह ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शैफाली, कुछ लव जैसा, फिल्म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com