(सौजन्य : shamasikander@instagram)
केप टाउन:
टीवी कलाकार शमा सिकंदर एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस बार वजह है इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई उनकी तस्वीरें जिन्हें वह केप टाउन से शेयर कर रही हैं. इन दिनों शमा इस अफ्रीकी पोर्ट सिटी में नए साल की छुट्टियां मनाने गईं हुई हैं. आपको बता दें कि पिछले साल भी शमा लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहीं, कभी डिप्रेशन की समस्या बायपोलर डिसऑर्डर के बारे में खुलकर बात करने की वजह से तो कभी इंस्टाग्राम पर कुछ सनसनीखेज़ तस्वीरें पोस्ट करने के लिए. टीवी सीरियल 'यह मेरी लाइफ है' से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली शमा ने इस बार भी अपनी कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है 'केप टाउन में आकर बच्चों जैसी हो गई हैं. यह एक बहुत ही कमाल की जगह है और क्या कमाल के नज़ारे हैं.'
आप भी देखिए शमा कैसे मना रही हैं नए साल की छुट्टियां -
यही नहीं शमा लंदन भी गई थीं जहां के बारे में वह लिखती हैं 'यह मेरी मनपसंद जगह है जहां मैं हर साल आना चाहती हूं.'
गौरतलब है कि शमा सिकंदर ने कबूल किया था कि पांच साल पहले उन्हें बायपोलर डिसऑर्डर हो गया था. पिछले ही साल दिसंबर में उन्होंने इस ज़हनी समस्या के बारे में खुलकर बात की और अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि वह अपनी ज़िंदगी से 'बोर' हो चुकी थीं और उन्होंने खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी लेकिन समय रहते उनके परिवार ने उन्हें बचा लिया.
आप भी देखिए शमा कैसे मना रही हैं नए साल की छुट्टियां -
यही नहीं शमा लंदन भी गई थीं जहां के बारे में वह लिखती हैं 'यह मेरी मनपसंद जगह है जहां मैं हर साल आना चाहती हूं.'
गौरतलब है कि शमा सिकंदर ने कबूल किया था कि पांच साल पहले उन्हें बायपोलर डिसऑर्डर हो गया था. पिछले ही साल दिसंबर में उन्होंने इस ज़हनी समस्या के बारे में खुलकर बात की और अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि वह अपनी ज़िंदगी से 'बोर' हो चुकी थीं और उन्होंने खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी लेकिन समय रहते उनके परिवार ने उन्हें बचा लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शमा सिकंदर, बायपोलर डिसऑर्डर, केप टाउन, इंस्टाग्राम, Shama Sikander, Bipolar Disorder, Cape Town, Instagram