कलर्स टीवी पर दिखाए जाने वाले धारावाहिक ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ ने हाल ही में एक साल का सफर पूरा किया. इस मौके पर शो की लीड एक्ट्रेस रुबिना दिलेक अपने प्रशंसकों को धन्यवाद कहा है. शो में सौम्या नाम के किन्नर का किरदार निभा रही रुबिना दिलेक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को धन्यवाद कहा है. रुबिना ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा - “‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ ने पूरा किया एक साल. आप सभी को इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए शुक्रिया.”
एक नजर इस वीडियो पर-
इस धारावाहिक में रुबिना सौम्या नाम के एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रही है, जिसकी शादी हरमन से हुई है. सौम्या के पिता उसे किन्नरों के साथ भेजना चाहते हैं वहीं उसकी मां उसे एक आम जीवन जीते हुए देखना चाहती है.
इस शो में जहां पहले हरमन अपने वैवाहिक जीवन से दुखी था वहीं बाद में वह उसकी सुरक्षा की ठान लेता है.
यह धारावाहिक टीवी के टॉप 10 शो में रह चुका है.
एक नजर इस वीडियो पर-
इस धारावाहिक में रुबिना सौम्या नाम के एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रही है, जिसकी शादी हरमन से हुई है. सौम्या के पिता उसे किन्नरों के साथ भेजना चाहते हैं वहीं उसकी मां उसे एक आम जीवन जीते हुए देखना चाहती है.
इस शो में जहां पहले हरमन अपने वैवाहिक जीवन से दुखी था वहीं बाद में वह उसकी सुरक्षा की ठान लेता है.
यह धारावाहिक टीवी के टॉप 10 शो में रह चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टीवी शो ‘शक्ति-अस्तित्व एहसास की', शक्ति-अस्तित्व एहसास की, Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki, Rubina Dilaik, Rubina Dilaik Tv Show, Rubina Dilaik Transgender Role, Tv Actor, शक्ति-अस्तित्व के एहसास की