विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2015

नई फिल्म में 'सींगों वाले मुकुट' पहने नज़र आएंगे शाहरूख़ ख़ान

नई फिल्म में 'सींगों वाले मुकुट' पहने नज़र आएंगे शाहरूख़ ख़ान
शाहरूख़ ख़ान, अभिनेता
मुंबई:

अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म रा-वन के बाद शाहरुख़ खान जल्द ही एक और एनिमेटेड किरदार में नज़र आने जा रहे हैं।

अपने इस नए अवतार रुप में शाहरूख़ एक पौराणिक योद्धा राजा की तरह सिर पर सीगों वाला बड़ा सा मुकुट पहने हुए चट्टानों और पहाड़ों के बीच खड़े हुए नज़र आ रहे हैं।

बॉलीवुड के बादशाह़ कहे जाने वाले शाहरूख़ ख़ान को बिलकुल नए अंदाज़ में देखने के बाद उनके फ़ैंस बेहद उत्साहित हैं।

शाहरूख का ये एनिमेटेड अवतार 'अथर्वा-द-ऑरिजिन' नाम की नॉवेल पर बन रही फिल्म के ट्रेलर में नज़र आया। फिल्म में शाहरूख़ मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

रमेश थमिलमणि की ग्राफ़िक फिल्म 'अथर्वा-द-ऑरिजिन' में मनुष्य की जीवन-यात्रा का चित्रण किया गया है। ये फिल्म पौराणिक युग में रची गई, एक योद्धा राजा के खतरनाक जानवरों और राक्षसों से अकेले लड़ी गई लड़ाई और उसकी कठिन यात्रा की कहानी है।

शाहरूख़ के इस नए पौराणिक लुक को देख उनके फैन्स बेहद उत्साहित हैं।  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरूख़ ख़ान, अथर्वा-द-ओरिजन, एनिमेटेड फिल्म, सीगों वाला मुकुट, Shahrukh Khan, Atharva The Origin, Animated Movie, Headgear