विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2015

वरुण के बड़े भाई के किरदार में दिखेंगे शाहरुख

वरुण के बड़े भाई के किरदार में दिखेंगे शाहरुख
शाहरुख खान की फाइल फोटो
मुंबई:

रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में शाहरुख ख़ान निभाएंगे वरुण धवन के बड़े भाई का किरदार। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच का रिश्ता फिल्म 'हम' में बिग बी और गोविंदा के रिश्ते से प्रेरित है। जानकार यह अटकलें भी लगा रहे हैं कि फिल्म की कहानी हिट कॉमेडी फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' से भी प्रेरित हो सकती है। यह अलग बात है कि इन बातों पर रोहित शेट्टी ने अभी तक हां की मुहर नहीं लगाई हैं। यह फिल्म भी रोहित की बाकी फिल्मों की तरह एक कॉमेडी मसाला फिल्म होगी।

गौरतलब है कि वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक साथ करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से डेब्यू किया था। वरुण अगर शाहरुख के छोटे भाई बने हैं तो सिद्दार्थ, करण जौहर की ही फिल्म 'ब्रदर्स' में अक्षय के छोटे भाई का किरदार निभा रहे हैं।

माना जा रहा है कि करण की यह फिल्म हॉलिवुड फिल्म वॉरियर का रीमेक है। इस फिल्म की शूटिंग मुबंई के वर्ली फोर्ट में इन दिनों चल रही है। करण मल्होत्रा निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन मुख्य अभिनेत्री होंगी। वहीं, रोहित का अपनी फिल्म की हिरोइन का नाम तय करना अभी बाकी है।

अब देखना यह कि वरुण और सिद्धार्थ में से किसका भाईचारा दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर पसंद आता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वरुण धवन, शाहरुख खान, रोहित शेट्टी, Varun Dhavan, Rohit Shetty, Shahrukh Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com