विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2015

शाहरुख को तोहफे में मिली 3-डी लाइफ साइज़ फोटो

मुम्बई:

शाहरुख़ खान को उनकी कंपनी रेड चिल्लीज़ वीएफ़एक्स की तरफ से एक ख़ास तोहफा दिया गया। ये तोहफा था शाहरुख़ खान का एक 3-डी लाइफ साइज़ फोटो। शाहरुख़ इसे देख कर खुश हुए और कहा कि ये तोहफा बेशकीमती है।

शाहरुख़ खान की ये तस्वीर उन्हें उनके जन्म दिन पर दिया उनकी कंपनी रेड चिल्लीज़ वीएफ़एक्स ने जिसे अब मीडिया के सामने लाया गया। अपने आप में दुनिया की पहली लाइफ साइज़ 3डी प्रिंटेड मॉडल को शाहरुख़ की कंपनी रेड चिल्लीज़ वीएफ़एक्स ने बनाया है।
Shahrukh Khan with Idol
मीडिया से बात करते हुए रेड चिल्लीज़ के हैरी हिंगोरानी ने कहा कि "शाहरुख़ के जन्मदिन पर तोहफा देने के लिए हमने ये फोटो बनाई थी। इस पहली लाइफ साइज़ 3डी प्रिंटेड मॉडल को हमने यूके में बनाया है। उससे पहले शाहरुख़ की साफ़ छवि और ग्लेमर को दिखाने के लिए हमने उनकी बॉडी को स्कैन किया और ये फोटो बनाई।"

शाहरुख़ की ये मूर्ति सिल्वर रंग की है और इसे फिलहाल उनके ऑफिस में रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेड चिल्लीज़ वीएफ़एक्स, शाहरुख़ खान, शाहरुख़ के जन्मदिन पर तोहफा, तोहफे में मिली 3-डी लाइफ साइज़ फोटो, Red Cillijh Viafaks, Shahrukh Khan, Shahrukh's Birthday Gift, Shahrukh Khan Gets 3D Photo As Gift