विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2012

शाहिद-प्रियंका ने लोकल ट्रेन की सवारी की

शाहिद-प्रियंका ने लोकल ट्रेन की सवारी की
मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एवं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने लम्बे समय बाद मुम्बई की लोकल ट्रेन की यात्रा की और कहा कि उन्हें बड़ा आनंद आया। सूत्रों के अनुसार पूरी लोकल ट्रेन को पांच लाख रुपये में बुक किया गया था।

शाहिद ने बुधवार को एक उत्पाद को बाजार में उतारने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, "मैंने लम्बे समय के बाद रेलगाड़ी की यात्रा की। मीडिया एवं लोगों की भीड़ के कारण थोड़ा अस्त व्यस्त हो गया था। लेकिन रेलगाड़ी पकड़कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में बड़ा आनंद आया।"

प्रियंका ने कहा, "शुरू में जब मैं मुम्बई आई थी तो लोकल ट्रेन में चलती थी। यह जानकर अच्छा लगा कि लोकल ट्रेन बदल गई है लेकिन लोग नहीं बदले हैं। इसलिए यह अच्छा अनुभव था।" प्रियंका एवं शाहिद इस समय कुणाल कोहली निर्देशित फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' के प्रचार में व्यस्त हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shahid Kapoor, Priyanka Chopra, Local Train, Teri Meri Kahani, तेरी मेरी कहानी, शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा, लोकल ट्रेन यात्रा