विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2016

जानें शाहिद कपूर ने 'उड़ता पंजाब' के अपने किरदार को क्यों बताया 'डरावना'

जानें शाहिद कपूर ने 'उड़ता पंजाब' के अपने किरदार को क्यों बताया 'डरावना'
उड़ता पंजाब में शाहिद कपूर...
मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि 'उड़ता पंजाब' में नशेड़ी रॉकस्टार का उनका किरदार उनके निभाए किरदारों में सबसे डरावना है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि उन्हें इस चुनौती का सामना करने की जरूरत थी। शाहिद (35) ने कहा, टॉमी सिंह मेरे निभाए किरदारों में सबसे ज्यादा डराने वाला किरदार है, क्योंकि मैं तो शराब पीता भी नहीं हूं इसलिए मुझे मालूम भी नहीं है कि पीकर टुल होना कैसा होता है।

शराब पीता नहीं तो यह किरदार मेरे लिए था मुश्किल
उन्होंने कहा, इसलिए मुझे कतई नहीं पता कि ऐसा करने वाले पर क्या बीतती है। मुझे कतई नहीं पता था कि मैं यह कैसे करने वाला हूं, लेकिन मुझे लगा कि यह एक चुनौती है, जिसका मुझे सामना करना है।

आलिया एक प्रवासी बिहारी मजदूर बनी हैं
अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' में पंजाब के युवाओं के नशे की लत को दिखाया गया है। इसमें आलिया एक प्रवासी बिहारी मजदूर, करीना कपूर डॉक्टर और पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। फिल्म 17 जून को रिलीज हो रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, उड़ता पंजाब, Shahid Kapoor, Alia Bhatt, Udta Punjab, Kareena Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com