विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2015

शाहिद कपूर को 'शानदार' का प्रचार करने में मज़ा आ रहा है

शाहिद कपूर को 'शानदार' का प्रचार करने में मज़ा आ रहा है
शानदार के प्रमोशन के दौरान आलिया, विकास बहल और शाहिद कपूर
मुंबई: इन दिनों फिल्म बनाना जितना बड़ा काम है उससे बड़ा काम हो गया है फिल्म की मार्केटिंग। किसी भी प्रोजेक्ट के लिए अच्छा प्रचार बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है और न चाहते हुए भी सितारों को अपनी फिल्म का प्रमोशन करना पड़ता है।

यह सच है कि सितारे प्रमोशन की भाग दौड़ और मीडिया से दस दस बार मिलना नहीं चाहते लेकिन मजबूरी में इन्हें ऐसा करना पड़ता है। इन्हीं सितारों में से एक हैं शाहिद कपूर जिनका फ़िल्म प्रचार में कुछ ख़ास दिल नहीं लगता था लेकिन 'शानदार' के प्रमोशन के दौरान ये बदल गए है और अब इन्हें भी फिल्म के प्रमोशन में मज़ा आने लगा है।

शाहिद ने कहा की 'ज़िन्दगी में पहली बार मुझे मज़ा आ रहा है फ़िल्म प्रचार में। हमेशा ऐसा सोचता था की हर बार मीडिया के सामने जाओ, उनके वही एक जैसे सवालों के जवाब दो। लेकिन शानदार के प्रचार के दौरान सब कुछ बदल गया है। मैं पहली बार मज़ा कर रहा हूं क्योंकि इस बार मैं ख़ूब हंसी मज़ाक कर रहा हूँ पत्रकारों के साथ और पत्रकार भी ऐसा ही कर रहे हैं।'

शाहिद ने बताया की 'इस बार प्रमोशन में इतना मज़ा आ रहा है की मैं ख़ुद अपनी टीम से कह रहा हूं की चलो ये प्रोमो या ये ट्रेलर रिलीज़ करते हैं। इनके साथ योजना भी बना रहा हूं और ये सब इसलिए क्योंकि मुझे इस बार अच्छा लग रहा है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद कपूर, शानदार, आलिया भट्ट, फिल्म प्रमोशन, Shahid Kapoor, Shandaar, Alia Bhatt, Film Promotion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com