विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2017

'सर्कस' के जवान शाहरुख खान को फिर से दूरर्दशन पर देखकर खुश हो गए उनके फैन्‍स

दूरर्दशन सर्कस शाहरुख सर्कस

'सर्कस' के जवान शाहरुख खान को फिर से दूरर्दशन पर देखकर खुश हो गए उनके फैन्‍स
  • दूरदर्शन पर शुरू किया गया है शाहरुख खान के सीरियल 'सर्कस' का प्रसारण
  • 1989 से 1990 के बीच डीडी पर ही आता था यह सीरियल
  • शाहरुख खान के यंग वर्जन को देश फैन्‍स में उत्‍साह
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: रविवार का दिन शाहरुख खान के फैन्‍स के लिए काफी मजेदार रहा, क्‍योंकि दूरदर्शन पर शाहरुख खान का टीवी सीरियल 'सर्कस' दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित करना शुरू किया गया है. यह सीरियल सन 1989 से 1990 के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता था. पॉपुलर डिमांड पर दूरदर्शन पर शाहरुख खान का यह टीवी शो एक बार फिर से प्रसारित किया जा रहा है. शाहरुख की छोटे पर्दे पर इस वापसी से सबसे ज्‍यादा खुश उनके फैन्‍स हुए हैं जो सोशल मीडिया पर इस शो को देखते हुए ट्वीट करते रहे. बता दें कि यह पुराना सुपरहिट सीरियल अब दूरदर्शन पर हर रविवार को रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा.

रविवार को प्रसारित इस शो के बारे में ट्विटर पर कई सारी प्रतिक्रियाएं आईं. लोगों को अचानक शाहरुख खान का दिखा यह यंग वर्जन काफी पंसद आया है.  कुछ ने लिखा, रविवार को घर बैठे हुए चैनल चेंज करते हुए दूरदर्शन पर देखा 'सर्कस' आ रहा था. जिसमें शाहरुख खान अपनी जवानी के दिनों के नजर आ रहे थे. कई लोगों ने शाहरुख खान को अपने इस फैसले के लिए काफी धन्‍यवाद दिए. इसके साथ ही शाहरुख के इस सीरियल के साथ ही कई लोगों ने अपने भी पुराने दिनों को याद किया.
 




बता दें कि शाहरुख खान खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां उनके फैन्‍स उनके भारतीय टीवी चैनल पर दिखाए जाने को लेकर खुश हैं, वहीं खुद शाहरुख खान आजकल अमेरिकन टीवी शो के बारे में जांच रहे हैं. किंग खान जल्‍द ही अमेरिका के प्रसिद्ध साइंस फिक्‍शन डिटेक्टिव शो 'डिर्क जेंटली होलिस्टिक डिटेक्टिव एजेंसी' का हिस्‍सा बनने वाले हैं. इस शो में शाहरुख खान को बतौर गेस्‍ट बुलाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shahrukh Khan, शाहरुख खान, Circus Doordarshan, दूरर्दशन सर्कस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com