विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

जानें, एक डिजाइनर की ओर से तैयार रईस के इस 'अनोखे' पोस्‍टर को देख शाहरुख ने क्‍या कहा...

जानें, एक डिजाइनर की ओर से तैयार रईस के इस 'अनोखे' पोस्‍टर को देख शाहरुख ने क्‍या कहा...
फिल्म रईस जनवरी में रिलीज हो सकती है...
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'रईस' इन दिनों चर्चा में है। कभी सनी लियोनी के इस फिल्म में आइटम सॉन्ग करने को लेकर और कभी फिल्म को एक नोटिस भेजे जाने को लेकर। बहरहाल, अबकी बार इसकी चर्चा इसके एक पोस्टर को लेकर हो रही है जिसमें शाहरुख खान शराब की बोतलों से बने हुए दिखाए दे रहे हैं। इस पोस्टर की प्रशंसा करते हुए शाहरुख ने इस पोस्टर को बनाने वाले डिजायनर राजेश के ट्वीट को रीट्वीट भी किया है।
 
शाहरुख ने इस पोस्टर को रीट्वीट करते हुए कहा- कूल, वेरी कूल! खुद राजेश ने इस पोस्टर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है- एसआरके की फिल्म रईस का मेरे द्वारा बनाया गया अनरिलीज्ड पोस्टर। शाहरुख के इस पोस्टर को रीट्वीट करने के बाद वह इस पर रिप्लाई करते हुए बताते हैं कि वह जल्द ही शराब की बोतलों से बने इस पोस्टर के मेकिंग-प्रॉसेस के बारे में बताएंगे।
शाहरुख खान के इस ट्वीट को यह खबर लिखे जाने तक 2.9 हजार बार रीट्वीट किया जा चुका है। इसे 7.4 हजार लोगों ने लाइक किया है। यह पोस्टर किंग खान ने 10 जून को रीट्वीट किया था। बता दें फिल्म 26 जनवरी 2017 को रिलीज किए जाने की बात कही जा रही है।

वैसे बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में सनी लियोनी एक गाना करने जा रही हैं। इस फिल्म में एक स्पेशल आइटम सांग होगा जो सनी लियोनी पर फिल्माया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म एक गैंगस्टर अब्दुल लतीफ के जीवन पर बनाई गई है। पिछले दिनों लतीफ के बेटे ने फिल्म के खिलाफ पिटिशन भी दायर की थी जिसके बाद अहमदाबाद के एक कोर्ट ने शाहरुख के प्रॉडक्शन हाउस को नोटिस भेजा था। पिटिशन में उन्होंने उनके दिवंगत पिता को बदनाम करने के लिए क्षतिपूर्ति की मांग की थी। बेटे मुश्ताक अहमद ने फिल्म की रिलीज तथा इसकी प्रचार सामग्री पर रोक की भी मांग की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, फिल्म रईस, रईस का पोस्टर, शराब की बोतलों से बना पोस्टर, सनी लियोनी, गैंगस्टर अब्दुल लतीफ, Shah Rukh Khan, Raees, Shahrukh Khan, Poster Made Of Alcohol Bottles, Rajesh Ghadigaonkar, Twitter, ट्विटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com