विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2015

'दिलवाले' के गाने में 'गेरूआ' शब्द को लेकर उलझन में थे शाहरुख खान!

'दिलवाले' के गाने में 'गेरूआ' शब्द को लेकर उलझन में थे शाहरुख खान!
फिल्म 'दिलवाले' के गीत 'गेरुआ' का एक दृश्य
मुंबई: शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले' का नया गाना लोगों का दिल जीत रहा है, लेकिन गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने कहा कि सुपरस्टार शुरू में 'गेरूआ' शब्द के इस्तेमाल को लेकर उलझन में थे।

'गेरूआ' को बॉलीवुड की प्रतिष्ठित जोड़ी शाहरुख-काजोल पर आइसलैंड के सुंदर दृश्यों की पृष्ठभूमि में फिल्माया गया है। इसे भट्टाचार्य ने लिखा है। भट्टाचार्य ने कहा, 'शुरू में शाहरुख 'गेरूआ' शब्द को लेकर उलझन में थे। यह आमतौर पर गानों में इस्तेमाल नहीं होता है। इसलिए वह सोचते थे कि क्या यह काम करेगा, क्या इसे स्वीकार किया जाएगा, दर्शक इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे। वह शब्द को पसंद करते थे और कहते थे कि यह सुनने में अच्छा लगता है लेकिन कम इस्तेमाल होता है।'

'यह जवानी है दिवानी है' से मशहूर हुए इस गीतकार ने शाहरुख के साथ पहले 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम किया था। उन्होंने कहा कि शाहरुख और काजोल के लिए लिखना शानदार अनुभव है जिनके बहुत प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा,  'यह पहली बार था जब मैं शाहरुख-काजोल के लिए गाना लिख रहा था। उनके बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं। उन्होंने कई यादगार गाने किए हैं जैसे, 'सूरज हुआ मद्धम', 'कुछ कुछ होता है', 'दिलवाले दुल्हनिया...'। यह बहुत ही शानदार अनुभव था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिलवाले, गेरुआ, शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ भट्टाचार्य, Dilwale, Gerua, Shahrukh Khan, Kajol, Amitabh Bhattacharya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com