
फाइल फोटो
मुंबई:
आमतौर पर काम के आदी अभिनेता के रूप में पेश किए जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान कहते हैं कि अब वह फुर्सत देने की गुहार लगाने को बेकाबू हो रहे हैं।
किंग खान ने शुक्रवार को कहा, मैंने छुट्टियां छोड़ दीं, लेकिन समस्या यह है कि छुट्टियों ने मुझे नहीं छोड़ा। काम से दूर रहने के लिए एक बेकाबू और बेहद मजबूत गुहार लगाने का अहसास हो रहा है।
इस बीच उनकी आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के पहले पोस्टर को दर्शकों ने जबर्दस्त रूप से सराहा है। फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और सोनू सूद भी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं