विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

वायरल : सुबह बिस्तर से उठने के बाद ऐसा होता शाहरुख खान का हेयरस्टाइल

वायरल : सुबह बिस्तर से उठने के बाद ऐसा होता शाहरुख खान का हेयरस्टाइल
नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान के हेयरस्टाइल के दीवानों की कमी नहीं. खुद शाहरुख भी मानते हैं कि उनका हेयर स्टाइल गॉड गिफ्ट है, तभी तो वह सोकर भी उठते हैं तो उनके बाल ऐसे लगते हैं जैसे अभी सैलून से आए हों.

दरअसल, शाहरुख खान ने पिछली शाम एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि मैं ऐसा स्टार हूं जो कि सोता भी है तो तकिया उसके बाल इस तरह संवारता है मानो वह रॉक शो के लिए तैयार हों.

हम मजाक नहीं कर रहे हैं. शाहरुख के बाल सचमुच अच्छे लग रहे थे, जैसे अभी सैलून से आए हों. शेयर करने के बाद से अब तक इस तस्वीर पर 4,200 रि-ट्वीट हो चुके हैं. और 16000 लाइक हो चुके हैं,

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, शाहरुख खान के बाल, हेयरस्टाइल, Shahrukh Khan, Hair, Shahrukh Khan Hair