विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2015

5 साल बाद शाहरुख़ संग काजोल.. फ़िल्म का नाम 'दिलवाले'

मुंबई : जबसे निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता शाहरुख़ खान की नई फ़िल्म 'दिलवाले' को बनाने की घोषणा हुई है तभी से इनकी हेरोइन के कयास लगने शुरू हो गए। कई अभिनेत्रियों का नाम सामने आया मगर अब साफ़ हुआ कि शाहरुख़ खान की अगली हीरोइन होंगी काजोल।

फ़िल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी का शनिवार को जन्मदिन है और अपने इस जन्मदिन पर उन्होंने ऐलान किया कि फ़िल्म 'दिलवाले' में शाहरुख़ खान के साथ काजोल होंगी। रोहित ने बताया, 'बहुत समय से कयास लगाया जा रहा था मगर सब गलत था। मेरी नई फ़िल्म की हीरोइन काजोल हैं। और वरुण धवन के साथ कृति शैनन को लिया है।'

इस फ़िल्म के बारे में कभी ये कहा जा रहा था कि ये फ़िल्म 'चलती का नाम गाड़ी' की रीमेक है तो कभी ये खबर आई कि ये अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'हम' से प्रेरित है, मगर रोहित ने सभी ख़बरों को गलत बताते हुए इसे ओरिजिनल कहानी बताया।

रोहित ने कहा, 'फ़िल्म दिलवाले किसी भी फ़िल्म की रीमेक नहीं है। इसकी कहानी एकदम ओरिजिनल है।' रोहित ने बताया, 'ये एक सम्पूर्ण मनोरंजक फ़िल्म होगी जिसमें रोमांस के साथ एक्शन होगा।' फ़िल्म की शूटिंग 20 मार्च से शुरू हो जाएगी और क्रिसमस के मौके पर 'दिलवाले' सिनेमा घरों में पहुंचेगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, काजोल, रोहित शेट्टी, दिलवाले, वरुण धवन, कृति शैनन, Shahrukh Khan, Kajol, Rohit Shetty, Dilwale, Varun Dhavan, Kriti Sanon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com