शाहरुख़ को डॉक्टर की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है
एडिनबरा:
सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान को यूके की एडिनबरा युनिवर्सिटी ने परोपकारी काम करने के लिए डॉक्टर की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। सम्मान हासिल करने के बाद शाहरुख़ ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में दर्शकों से बात की और साथ ही लुंगी डांस से तालियां भी बटोरी।
जीवन में सीखे सबक से भरे शाहरुख़ के इस लेक्चर को सुनने के लिए कई यूनिवर्सिटी के करीब 400 छात्रों के अलावा साउथ एशियाई समुदाय के भी काफी लोग उपस्थित थे।
शाहरुख़ ने कहा 'हिंदी फिल्मों की तरह लाइफ में भी, अंत में सब कुछ ठीक हो जाता है। और अगर न हो तो वो अंत नहीं है। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।'
भाषण के बाद शाहरुख ने पहली कतार में बैठे बोर हो चुके प्रोफेसरों से लुंगी डांस के लिए स्टेज पर आने के लिए कहा।
सम्मान हासिल करने के बाद शाहरुख़ ख़ान वापिस भारत आकर फिल्म दिलवाले की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अपने जीवन की रोशनी को कभी कम नहीं होने देना।
जीवन में सीखे सबक से भरे शाहरुख़ के इस लेक्चर को सुनने के लिए कई यूनिवर्सिटी के करीब 400 छात्रों के अलावा साउथ एशियाई समुदाय के भी काफी लोग उपस्थित थे।
भाषण के बाद शाहरुख ने पहली कतार में बैठे बोर हो चुके प्रोफेसरों से लुंगी डांस के लिए स्टेज पर आने के लिए कहा।
सम्मान हासिल करने के बाद शाहरुख़ ख़ान वापिस भारत आकर फिल्म दिलवाले की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अपने जीवन की रोशनी को कभी कम नहीं होने देना।
Thx all & remember ur happiness is not tied 2 the things u think it is,it is tied 2 ur ability to shine.Don’t ever let ur lite grow dull.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 15, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं